Oben Rorr EZ: इलेक्ट्रिक बाइक का स्मार्ट और स्टाइलिश विकल्प, केवल ₹89,999 स शुरू

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
Oben Rorr EZ: इलेक्ट्रिक बाइक का स्मार्ट और स्टाइलिश विकल्प, केवल ₹89,999 स शुरू

पेट्रोल की बढ़ती कीमतें एक आम आदमी के जीवन को कितना ज्यादा प्रभावित करती है इसके बारे में आप भली भांति परिचित होंगे और इसके साथ ही पेट्रोल से चलने वाली बाइक पर्यावरण भी नुकसान पहुंचती है इसी को देखते हुए बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स को लांच किया गया है।

आज हम आपके लिए भारत की एक दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम Oben Rorr EZ है और यह बाइक सिंगल चार्ज में 110 से लेकर 175 किलोमीटर तक की रेंज देती है तो लिए जानते हैं इस बाइक के बारे में

Quick Highlights

मोटर पावर4 KW BLDC
टॉर्क62 Nm
टॉप सीड80 किलोमीटर प्रति घंटा
बैटरी बैकअप2.6 kWh, 3.4 kWh, 4.4 kWh
रेंज110 किलोमीटर से 175 किलोमीटर
स्मार्ट फीचर्समोबाइल एप राइड मोड्स
कीमत (एक्स शोरूम)₹89,999 से ₹1.20 लाख तक

डिजाइन और बिल्ड क्वालटी –

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को एक बहुत ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है और इसमें दी गई गोलाकार हेडलाइट एवं मस्कुलर फ्यूल टैंक ऐसे एक एग्रेसिव लुक देते हैं इसके साथ ही इसमें हमें मोटे एलॉय व्हील और शानदार तथा कंफर्टेबल सीट दी गई है। इसके साथ ही इसका हल्का फ्रेम इस ए ट्रेफिक में तेज शिवम कंट्रोल में रहने में मदद करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोटर और परफॉर्मेंस –

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 KW की BLDC मोटर दी गई है जो करीब 62 Nm का टॉक देती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड केवल 3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।

बैटरी और रेंज –

बैटरी बैकअप की बात करें तो बता दे Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक में 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh के तीन अलग-अलग बैटरी बैकअप प्राप्त होते हैं और इन तीनों बैटरी बैकअप के साथ हमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह बेस मॉडल के साथ 110 Km और टॉप मॉडल के साथ 175 Km की रेंज देती है।

भारत में कीमत और उपलब्धता –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रहे हैं और आप स्पोर्टी लुक तथा शानदार रेंज वाली बाइक लेना चाहते हैं तो Oben Rorr EZ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगी और बात करें कीमत की तो यह बाइक भारतीय बाजार में शुरुआती वेरिएंट के साथ ₹89999 की एक्स शोरूम कीमत में प्राप्त होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹1.20 लाख तक जाती है।

FAQ:

Oben Rorr EZ को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

सामान्य चार्जर से लगभग दो से तीन घंटे

क्या Oben Rorr EZ बाइक पर सब्सिडी मिलती है?

हां इस बाइक पर सब्सिडी प्राप्त होती है जो इसे और भी किफायती बनती है।

Hyundai Ioniq 5: भविष्य की इलेक्ट्रिक कार, 631 Km रेंज के साथ आज की सड़कों पर

KTM RC 390 GP Edition: रेसिंग स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का धाकड़ कॉम्बो, जो राइडर को बना दे रेसर

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment