यदि आप बाइक राइडिंग का शौक रखते हैं तो आप बाइक निर्माता कंपनी केटीएम के बारे में अवश्य जानते होंगे और यदि आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है जिसमें स्टाइल, पावर और परफॉर्मेंस एक साथ प्राप्त हो तो हम आपके लिए एक ऐसी ही बाइक की जानकारी लेकर आए हैं जिसका नाम KTM RC 390 GP Edition है।
आपको बता दें कि अपने नए अपडेट के साथ यह पहले से ज्यादा ताकतवर, स्मार्ट और स्टाइलिश हो चुकी है एवं इसकी रेसिंग स्टाइल और राइडिंग एक्सपीरियंस इस सेगमेंट में ऐसे एक यूनिक ऑप्शन बनाते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में –
Quick Highlights
इंजन क्षमता | 373.27cc, सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड |
पावर एवं टॉर्क | 43.5PS एवं 37 Nm |
डिस्प्ले | स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल TFT स्क्रीन |
हाइलाइट फीचर्स | ट्रेक्शन कंट्रोल, एलइडी लाइट्स, कॉर्निंग्स एबीएस |
ब्रेक्स | डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एब्स के साथ |
सस्पेंशन | WP APEX USD फ्रंट, मोनोशॉक रियर |
कीमत (ऑन रोड) | ₹3.60 लाख (लगभग) |
डिजाइन और स्टाइलिंग –
जैसा कि हमने आपको बताया इसमें नए अपडेट किए गए हैं जिसके बाद इसमें नया सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट नया बॉडीवर्क और अपडेटेड सीट डिजाइन दिया गया है, यह बाइक दो कलर ऑप्शन में आती है जिसमें फैक्ट्री रेसिंग ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनके साथ यह एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक देती है।
इंजन और परफॉर्मेंस –
केटीएम कंपनी द्वारा इस बाइक में 373.27cc का bs6 लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 37Nm का टॉर्क और 43.5 bhp की पावर देता है एवं इसमें पहले के मुकाबले बड़ा एयरबॉक्स और नया इंजन मैपिंग दिया गया है। इस बाइक का इंजन DOHC तकनीक पर आधारित है और इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स केसाथ जोड़ा गया है जो स्लिपर क्लच के साथ आता है।
माइलेज और मेंटेनेंस –
KTM RC 390 GP Edition का माइलेज सामान्यत 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर के मध्य होता है जो इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस के अनुसार ठीक-ठाक है और रही बात मेंटेनेंस की तो इस बाइक का सर्विस इंटरवल लगभग हर 5000 किलोमीटर पर होता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी –
कंपनी ने KTM RC 390 GP Edition बाइक में 13.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है जो लंबी राइड के लिए परफेक्ट है और इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी डिस्प्ले दी गई है और इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल तथा क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स प्राप्त होते हैं।
सस्पेंशन और ब्रेक –
इस बाइक में सामने की ओर WP अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पीछे की ओर प्री लोड एडजस्टटेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो हर तरह के रास्ते में आरामदायक सफर प्रदान करते हैं एवं इसमें सामने की ओर 320 mm तथा पीछे की ओर 280 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है जिनके साथ हमें डुएल चैनल ABS प्राप्त होते हैं।
कीमत और उपलब्धता –
KTM RC 390 GP Edition की कीमत की बात करें तो आपको बता दे भारत में इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग ₹3.60 लाख से शुरू होती है जो शहर के हिसाब से काम ज्यादा हो सकती है।
FAQ:
KTM RC 390 GP Edition का माइलेज कितना है?
लगभग 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर
KTM RC 390 GP Edition में डुएल चैनल ABS है?
हां इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिए गए हैं जो इसकी सेफ्टी को बढ़ाते है।
BMW G310 RR: स्टाइल, स्पीड और परफॉर्मेंस का कॉन्बिनेशन, ₹3 लाख से शुरू