शालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography, Net Wroth

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
शालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography, Net Wroth

दोस्तों आप सभी कास्वागत है हमारे आर्टिकल में आज इस आर्टिकल में हम भारतीय टेलीविजन मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के बारे में बात करेंगे जो वर्ष 2004 से भारतीय टेलीविजन उद्योग में कार्य कर रहे हैं और अब तक बहुत सारे टीवी सोच का हिस्सा रह चुके हैं।

आपको बता दे कि शालीन अपने प्रोफेशनल करियर से ज्यादा अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और आज हम आपको उनके बारे में काफी विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शालीन भनोट की जीवनी (Shalin Bhanot Biography)

नाम (Name)शालीन भनोट
पेशा (Profession)अभिनेता
जन्म (Date Of Birth)15 नवंबर 1983
जन्म स्थान (Birth Place)जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत
उम्र (Age)42 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$2 मिलियन (लगभग ₹17 करोड़)

शालीन भनोट कौन है? (Who Is Shalin Bhanot?)

शालीन भनोट एक भारतीय अभिनेता है जो हिंदी टेलीविजन उद्योग में कार्य करते हैं और उन्होंने वर्ष 2004 में रियलिटी शो रोडीज के सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लेते हुए अपने करियर की शुरुआत किसी और वह डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 4 के विजेता भी रहे हैं।

शालीन भनोट का जन्म और शुरुआती जीवन –

अभिनेता शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1983 को मध्य प्रदेशके जबलपुर के एक व्यवसाय परिवार में हुआ था और उनके पिता नाम बृजमोहन भनोट एवं उनकी मां का नाम सुनीता भनोट है। आपको बता दें उन्हें शुरुआत से ही डांस और फिटनेस के प्रति बहुत दिलचस्पी रही है।

शालीन भनोट का जीवन परिचय | Shalin Bhanot Biography, Net Wroth

शालीन भनोट का परिवार (Shalin Bhanot Family)

पिता का नाम (Father’s Name)बृजमोहन भनोट
माता का नाम (Mother’s Name)सुनीता भनोट
बहन का नाम (Sister’s Name)श्वेता भनोट नागपाल
भाई का नाम (Brother’s Name)राहुल भनोट
पत्नी का नाम (Wife’s Name)दलजीत कौर (2009 – 2016)

Shalin Bhanot Relationship And More

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)तलाकशुदा
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)दलजीत कौर (अभिनेत्री)
पत्नी (Spouse/ Wife)अभिनेत्री दलजीत कौर (2009 – 2016)
बच्चे (Children)एक बेटा ज भनोट

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)ज्ञात नहीं
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)ज्ञात नहीं
पसंदीदा रैपर (Favourite Colour)यो यो हनी सिंह
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)ऋतिक रोशन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)कैटरीना कैफ

शालीन भनोट का करियर (Shalin Bhanot Career)

अभिनेता शालीन भनोट के करियर कीबात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया अभी शुरुआत से ही डांस के प्रति काफी आकर्षित रहे हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज के सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट के रूप में की थी।

इसके बाद फिर कभी-भी उन्होंने विजयवाड़ा नहीं देखा और अब तक वह बहुत सारे टीवी शो एवं रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं उन्होंने वर्ष 2009 में अपनी पूर्व पत्नी दलजीत और के साथ स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन 4 में हिस्सा लिया था और वह उसे टीवी शो के विजेता बने।

आपको बता दें कि वह भारतीय टेलीविजन के अलावा कुछ फिल्मों में भी कार्य कर चुके हैं और उन्होंने हॉलीवुड एक्टिंग कोच मिशेल डैनर से अपना अभिनय प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

शालीन भनोट के टेलीविजन (Shalin Bhanot TV Shows, Movies)

टेलीविजन शोवर्ष
एमटीवी रोडीज सीजन 22004
आयुष्मान2005
सात फेरे : सलोनी का सफर2005-06
आहट2007
सास v/s बहू2008
दो हंसो का जोड़ा2010
यह है आशिकी2014
सूर्यपुत्र कर्ण2015-16
लाल इश्क2018
राम सिया के लव कुश2019-20
नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल2019
खतरों के खिलाड़ी 102022-23
बेकाबू2024
बिग बॉस 172024

शालीन भनोट की कुल संपत्ति (Shalin Bhanot Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$2 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹17 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)लगभग ₹10 लाख
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, सोशल मीडिया आदि

शालीन भनोट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • अभिनेता शालीन भनोट का जन्म और पालन पोषण मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक व्यवसाय परिवार में हुआ है।
  • उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके बड़े भाई राहुल एवं एवं एक बहन श्वेता भनोट हैं।
  • उन्हें बचपन से ही डांस और फिटनेस के प्रति बहुत दिलचस्पी रही है।
  • उन्होंने 2004 में ईटीवी पर प्रसारित होने रियलिटी शो रोडीज सीजन 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • 2006 में उन्होंने एक एक्शन कॉमेडी फिल्म प्यारे मोहन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्होंने वर्ष 2009 में अपनी पूर्व पत्नी दलजीत कौर के साथ रियलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया जहां वह विजेता बने।
  • वर्ष 2015 में उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग नमक सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में मुंबई वारियर्स के लिए खेला था।
  • 2015 में उन्होंने हिंदू पौराणिक टीवी शो सूर्यपुत्र कर्ण मैं दुर्योधन की भूमिका निभाई है।
  • 2019 मेंउन्हें उनकी पहले वेब सीरीज द रेड लैंड में बबलू सिंह के रूपमें देखा गया।
  • 2022 में उन्हें मुंबई स्थित फैशन पत्रिका डाउनटाउन मिरर के कवर पेज पर देखा गया था।

सोशल मीडया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

शालीन भनोट का जन्म कब और कहां हुआ?

14 नवंबर 1983 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में

शालीन भनोट की पूर्व पत्नी कौन है?

दलजीत कौर (2009 – 2016)

शालीन भनोट कितने अमीर हैं?

$2 मिलियन (लगभग ₹17 करोड़), 2025 के अनुसार

शालीन भनोट के बेटे का क्या नाम है?

जेडन भनोट

शालीन भनोट की गर्लफ्रेंड कौन है?

वर्तमान में वह सिंगल है।

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment