काशवी गौतम (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
काशवी गौतम (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi

आज भी हमारे देश में बहुत ही कम लड़कियों को लड़कों की तरह बाहर खेलने और घूमने की आजादी दी जाती है। और यदि लड़कियां बाहर जाकर कुछ करने का प्रयास करती है तो उन्हें और उनके परिवार वालों को ताने दिए जाते हैं। परंतु इसके बाद भी कुछ बहादुर लड़कियां है जो परिस्थितियों से डरते हुए पीछे नहीं हटी और अपनी मेहनत से ताने मारने वालों को कड़ा जवाब दिया है।

आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसी ही बहादुर भारतीय महिला क्रिकेटर काशवी गौतम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी चाची के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और लोगों की आलोचना सुनते हुए आगे बढ़ी और आज वह एक सफल क्रिकेटर है तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

काशवी गौतम की जीवनी (Kashvee Gautam Biography)

नाम (Name)काशवी गौतम
पेशा (Profession)क्रिकेटर
जन्म (Date Of Birth)18 अप्रैल 2003
जन्म स्थान (Birth Place)चंडीगढ़, पंजाब
उम्र (Age)22 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)चंडीगढ़, पंजाब
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$57,0,000 (लगभग ₹5 करोड़)

काशवी गौतम कौन है? (Who is Kashvee Gautam?)

काशी गौतम एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो एक गेंदबाज के रूप में खेलती है और दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाजी करती है और वह क्रिकेट मैच में सभी 10 विकट लेने वाली पहले भारतीय महिला होने का रिकॉर्ड रखती है।

काशवी गौतम की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)हाई स्कूल

काशवी गौतम का परिवार (Kashvee Gautam Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सुदेश शर्मा
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञातनह

काशवी गौतम की उम्र (Kashvee Gautam Age)

भारतीय महिला क्रिकेटर काशवी गौतम का जन्म 18 अप्रैल 2003 को पंजाब के एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ और 2025 के अनुसार वह 22 वर्ष की हो चुकी है एवं वह हिंदू धर्म को मानती हैं।

काशवी गौतम (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi
Kashvee Gautam Age

काशवी गौतम (Kashvee Gautam Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Affairs/Boyfriend)ज्ञात नहीं
पति (Spouse/Husband)N/A
बच्चे (Children)N/A

काशवी गौतम का करियर (Kashvee Gautam Career)

कश्मीर गौतम के करियर की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया उन्होंने अपनी चाची सुनीता शर्मा के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 2020 में पहली बार सुर्खियों में तब आई जब उन्होंने प्रदेश प्रदेश में महिला अंदर-19 इक दिवसीय टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सभी 10 विकेट हासिल यह और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई।

वर्ष 2020 में ही उन्होंने बीसीसीआई सीनियर महिला t20 ट्रॉफी में चंडीगढ़ के लिए 12 विकेट हासिल किया और 112 रन बनाएं। इसके बाद उन्हें महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया। कश्मीर गौतम ने वर्ष 2023 में लखनऊ में हुए बीसीसीआई सीनियर महिला इंटर जोनल t20 ट्रॉफी में नार्थ जोन के लिए एक हैट्रिक सहित पांच विकेट हासिल किए।

काशवी गौतम (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Kashvee Gautam Biography In Hindi

उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मातु की t20 सीरीज के लिए भारत ए महिला टीम में चुना गया।

काशवी गौतम वूमेन प्रीमियर लीग करियर ( Kashvee Gautam WPL Career)

कश्मीर गौतम के आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2024 मे हुई जहां उन्हें सबसे कम बेस्ट प्राइस 10 लाख पर लिस्ट किया गया था परंतु उम्मीद से परे वह सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी जहां उन्हें दो करोड़ की राशि के साथ गुजरात जॉइंट्स द्वारा टीम का हिस्सा बनाया गया।

आपको बता दे कि वर्ष 2024 वूमेन प्रीमियर लीग सीजन के लिए भी उन्हें गुजरात जेंट्स द्वारा ही टीम का हिस्सा बनाया गया है।

काशवी गौतम शारीरिक आकड़े (Kashvee Gautam Height And Weight)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 167 सेमी
फुट और इंच मे – 5′ 6″
वजन (Weight – Approx)60 kg (123 lbs)
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला

काशवी गौतम की कुल संपत्ति (Kashvee Gautam Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$570000 (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹5 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)वूमेन प्रीमियर लीग, विज्ञापन, सोशल मीडिया, आदि

काशवी गौतम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • काशवी गौतम का जन्म और पालन-पोषण पंजाब के चंडीगढ़ के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ है।
  • उन्होंने अपनी चाची सुनीता शर्मा के कहने पर क्रिकेट खेलने शुरू किया था।
  • उनके पिता भी क्रिकेट के दीवाने हैं और कॉलेज के दिनों मे क्रिकेट खेलते थे।
  • उनके पिता ने अपनी बेटी को एक क्रिकेटर बनाने के लिए काशवी को पूरा सहयोग प्रदान किया।
  • उन्होंने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है।
  • 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सभी 10 विकेट हासिल करके अंडर-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में एक रिकॉर्ड कायम किया।
  • वर्ष 2023 में उन्होंने सीनियर महिला इंटर जोनल t20 ट्रॉफी के दौरान नॉर्थ जोन के लिए 5 विकेट हासिल किए।
  • वह वर्ष 2024 की सबसे महंगी बिकने वाली वूमेन प्रीमियर लीग की खिलाड़ी है।
  • उन्हें अपने खाली समय में ट्रैवलिंग करना और संगीत सुनना पसंद है।
  • लड़की होने के बाद क्रिकेट खेलने पर जब उन्हें ताने मिले तो उन्होंने अपने बाल काट कर खुद को लड़कों की तरह दिखना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया (Social Medai)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

काशवी गौतम का जन्म कब और कहां हुआ?

18 अप्रैल 2003, को पंजाब के चंडीगढ़ में

काशवी गौतम की उम्र कितनी है?

22 वर्ष (2025 के अनुसार)

काशवी गौतम के पिता कौन है?

सुदेश शर्मा

काशवी गौतम की नेटवर्थ कितनी है?

2025 के अनुसार करीब $570000 (लगभग ₹5 करोड़)

काशवी गौतम के बॉयफ्रेंड कौन है?

ज्ञात नहीं।

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment