करण वीर मेहरा का जीवन परिचय | Karan Veer Mehra Biography, Bigg Boss 18 (Winner)

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
करण वीर मेहरा का जीवन परिचय | Karan Veer Mehra Biography In Hindi

दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस लेख में हम बात करने वाले हैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विजेता करण वीर मेहरा के बारे में, जिनकी यात्रा लचीलेपन अनुकूलन शीलता और प्रतिभा की कहानी है।

आपको बता दें उन्होंने थिएटर और टेलीविजन के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने फिल्म, वेब सीरीज, टेलीविजन शो जैसे अलग-अलग परिदृश्य में काम करते हुए अपने आप को एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में साबित किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि उनका व्यक्तिगत जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा है परंतु उनका करियर बहुत ही शानदार है और प्रशंसक बेसब्री के साथ उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

करण वीर मेहरा की जीवनी (Karan Veer Mehra Biography)

नाम (Name)करण वीर मेहरा
पेशा (Profession)अभिनेता एवं मॉडल
जन्म (Date Of Birth)28 दिसंबर 1982
जन्म स्थान (Birth Place )दिल्ली, भारत
उम्र (Age)41 वर्ष (2024 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)मकर
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)दिल्ली, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक
शौक (Hobbies)बाइक राइडिंग, फिटनेस, क्रिकेट खेलना, फुटबॉल खेलना
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)देविका मेहरा
निधि सेठ
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)तलाकशुदा
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$1.5 मिलियन (करीब ₹12 करोड़)

करण वीर मेहरा कौन है? (Who Is Karan Veer Mehra?)

करणवीर मेहरा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है जिन्होंने वर्ष 2005 में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो रीमिक्स से की थी और वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विजेता भी है।

करण वीर मेहरा का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

अभिनेता करणवीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर 1982 को भारत की राजधानी दिल्ली के एक हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम राजीव मेहरा था, जिनका देहांत हो चुका है और अब उनके परिवार में उनकी एक बहन है जिनका नाम कमशिन मेहरा है।

करण वीर मेहरा की शिक्षा (Education Qualification)

अभिनेता करणवीर मेहरा की शिक्षा की बात करें तो आपको बता दें उन्होंने वाइन वर्ग एलन स्कूल मसूरी उत्तराखंड से कक्षा दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है, इसके बाद उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली में 11 और 12 की शिक्षा प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट एंड कॉमर्स में अपना एडमिशन लिया जहां से उन्होंने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है।

करण वीर मेहरा का परिवार (Karan Veer Mehra Family)

पिता का नाम (Father’s Name)स्वर्गीय राजीव मेहरा
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कमसिन मेहरा
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
पहली पत्नी का नाम (First Wife Name)देविका मेहरा (2009 से 2018)
दूसरी पत्नी का नाम (Second Wife Name)निधि सेठ (2021 से 2023)
बच्चों के नाम (Children’s Name)कोई नहीं

करण वीर मेहरा की उम्र (Karan Veer Mehra Age)

अभिनेता करणवीर मेहरा वर्ष 2024 के अनुसार 41 वर्ष के हो चुके हैं है और वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें बाइक चलाना, क्रिकेट खेलना, और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है।

करण वीर मेहरा की पहली पत्नी (Karan Veer Mehra First Wife)

करणवीर मेहरा का पहला विवाह 2009 में उनकी बचपन की दोस्त देविका मेहरा के साथ हुआ था जो की एक फैशन डिजाइनर है और वर्ष 2018 में दोनों का आपसी मतभेदों के चलते तलाक हो गया‌।

करणवीर मेहरा की दूसरी पत्नी (Karan Veer Mehra Second Wife)

अपनी पहली पत्नी देविका मेहरा को तलाक देने के बाद 2021 में करण मेहरा ने अभिनेत्री निधि सेट के साथ विवाह किया जिसे वह एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे, परंतु उनका यह रिश्ता भी बहुत ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और वर्ष 2023 में उनका तलाक हो गया।

Karan Veer Mehra Second Wife

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Thing)

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)ज्ञात नहीं
पसंदीदा भोजन (Favourite Food)ज्ञात नहीं
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)ज्ञात नहीं
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)ज्ञात नहीं

करण वीर मेहरा का करियर (Karan Veer Mehra TV Shows)

अभिनेता कारण मेहरा के काजल की बात करें तो आपको बता दें उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो रीमिक्स से की थी और उन्होंने अपने पहले ही शो में अपने अभिनय से दर्शकों की सराहना प्राप्त की।

इसके बाद वह साथ रहेगा हमेशा पवित्र रिश्ता अमृत मंथन जैसे कईलोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय करते हुए नजर आए और भारतीय हिंदी टेलीविजन उद्योग का एक जाना माना चेहरा बन गए।

आपको बता दें कि उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है और साथ ही कुछ फिल्मों मे निर्देशन का काम भी किया है और वह एक कहानीकार भी हैं।

YearTitle
2005रीमिक्स
2005साथ रहेगा हमेशा
2006सती सत्य की शक्ति
2006सन्नो की शादी
2007-08विरुद्ध
2008परी हूं मैं
2008-09हम लड़कियां
2010-11सिस्टर्स
2011सूर्या द सुपर कॉप
2012-13अमृत मंथन
2013-14पवित्र रिश्ता
2015रिश्तों का मेला
2017टीवी, बीवी और मैं
2020आगे बढ़ते रहो आलिया
2021-22ज़िद्दी दिल मानें न
2022-23वह तो है अलबेला
2023-24बातें कुछ अनकहीं सी
2024पुकार दिल से दिल तक
2024खतरोंक खिलाड़ी

करणवीर मेहरा – विनर बग बॉस 18 (Big-Boss 18 Winner -Karan Ver Mehra)

यदि आप भारतीय टेलीविजन देखते हैं तो आप भारतीय टेलीविजन के पापुलर रियलिटी शो बिग बॉस के बारे में भी जानते होंगे जिसके सीजन 18 को आयोजित किया जा रहा था जो अब समाप्त हो चुका है और प्रतियोगी करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है और जीत के रूप में उन्हें एक ट्रॉफी और ₹50 लाख रुपए की प्राइस मनी भी दी गई है।

करण वीर मेहरा की कुल संपत्ति (Karan Veer Mehra Net Worth)

विभिन्न स्रोतों से प्रप्त हुई जानकारी अनुसार वर्ष 2024 में अभिनेता करणवीर मेहरा की कुल संपत्ति करीब $1.5 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹12 करोड़ होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत अभिनय सोशल मीडिया ब्रांड विज्ञापन आदि हैं

कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, सोशल मीडिया, ब्रांड विज्ञापन आदि

करण वीर मेहरा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • करण मेहरा का जन्म और पालन पोषण दिल्ली के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • वही एक अभिनेता के साथ एक निर्देशक और कहानीकार भी है।
  • उन्होंने अपने की शुरुआत 2004 में टीवी शो रीमिक्स के साथ की थी।
  • उन्हें खाली समय में बाइक चलाना बहुत पसंद है।
  • वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और नियमित जिम जाते हैं।
  • वह अब तक विभिन्न टेलीविजन विज्ञापनों में मॉडल के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • उन्होंने कई फैशन शो में रैम्प पर वॉक भी किया है।
  • उन्हें क्रिकेट खेलना और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है।
  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उनके बहुत अच्छे दोस्त थे।

FAQ :

करणवीर मेहरा का जन्म कब और कहां हुआ?

करणवीर मेहरा का जन्‍म 28 दिसंबर 1982 को दिल्‍ली, भारत में हुआ था।

करणवीर मेहरा की उम्र कितनी है?

41 वर्ष (2024 के अनुसार)

करणवीर मेहरा की पहली पत्नी कौन है?

फैशन डिजाइनर देविका मेहरा (2009 से 2018)

करण वीर मेहरा की दूसरी पत्नी कौन है?

अभिनेत्री, निधि सेठ (2021 से 2023)

करणवीर मेहरा की कुल संपत्ति कितनी है?

$1.5 मिलियन (करीब ₹12 करोड़)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment