वैभव अरोड़ा (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Vaibhav Arora Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
वैभव अरोड़ा (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Vaibhav Arora Biography In Hindi

आप सभी का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में जहां हम भारतीय क्रिकेटर वैभव अरोड़ा के बारे में बात करेंगे जो कि भारतीय क्रिकेटका एक उभरता हुआ सितारा है और अपनी मेहनत तथा शानदार प्रदर्शन के साथ क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं।

उनकी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से प्रेरित होकर बहुत से युवा उन्हें फॉलो करते हैं और वह सोशल मीडिया में भी अपनी एक अच्छी पकड़ रखते हैं और उनका सफर किसी मोटिवेशनल स्टोरी से कम नहीं है तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैभव अरोड़ा की जीवनी (Vaibhav Arora Biography)

नाम (Name)वैभव अरोड़ा
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
जन्म (Date Of Birth)14 दिसंबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)अंबाला, हरियाणा, भारत
उम्र (Age)28 वर्ष, 2025 केअनुसार
राशि (Zodiac Sign)धनु राशि
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)अंबाला, हरियाणा, भारत
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$250000 (₹2 करोड़ +)

वैभव अरोड़ा कौन है? (Who is Vaibhav Arora?)

वैभव अरोरा एक भारतीय क्रिकेटर है जो घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं एवं वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है जो अपनी शानदार गेंदबाजी से गेम का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं।

वैभव अरोड़ा की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़
लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल, अंबाला
कॉलेज (College)चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)बीए
बीएड

वैभव अरोड़ा का परिवार (Vaibhav Arora Family)

पिता का नाम (Father’s Name)गोपाल अरोड़ा
माता का नाम (Mother’s Name)ममता सेतिया अरोड़ा
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं

वैभव अरोड़ा की उम्र (Vaibhav Arora Age)

वैभव अरोरा का जन्म रविवार 14 दिसंबर 1997 को हरियाणा के अंबाला में स्थित एक हिंदू परिवार में हुआ और वर्ष 2025 के अनुसार वह 28 वर्ष के हो चुके हैं और उनकी राशि धनु है।

वैभव अरोड़ा (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Vaibhav Arora Biography In Hindi
Vaibhav Arora Age

शारीरिक आकड़े (Physical Stats And More)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 178 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट 10 इंच
वजन (Weight – Approx)65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला

वैभव अरोड़ा की गर्लफ्रेंड (Vaibhav Arora Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Spouse/ Wife)N/A
बच्चे (Children)N/A

वैभव अरोड़ा का करियर (Vaibhav Arora Career)

क्रिकेटर वैभव अरोड़ा की करियर की बात करें आपको बता दें कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है परंतु उनका जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ जिसके कारण उन्हें शुरुआत में काफी सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने क्रिकेट को पीछे नहीं थोड़ा और लगातार अभ्यास करते रहे।

अपने शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने बहुत ही जल्द चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया और वह वह 2018 में पंजाब अंदर-19 टीम में शामिल होने के लिए गए लेकिन वह असफल रहे इसके बाद उदय हिमाचल प्रदेश चले गए जहां वह 19 वर्ष की आयु में हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा बने और उसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए ही खेलते आ रहे हैं।

वैभव अरोड़ा का आईपीएल करियर (Vaibhav Arora IPL Career)

आईपीएल करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उनके आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई जब उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया और 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपए की बेस्ट प्राइस के साथ टीम में शामिल किया था और वह उसके बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल सीजन खेलने आ रहे हैं। 2025 सीजन भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खलने जा रहे हैं।

वैभव अरोड़ा की कुल संपत्ति (Vaibhav Arora Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$250000, 2025 के अनुसार
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹2 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)खेल, सोशल मीडिया, ब्रांड विज्ञापन, आदि

वैभव अरोड़ा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • वैभव अरोड़ा का जन्म और पालन पोषण हरियाणा के अंबाला के एक सामान्य हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उनके पिता की एक मिल्क डेरी है और वह मवेशियों की देखभाल तथा घरों में दूध पहुंचाने मैं अपने पिता की मदद किया करते थे।
  • वर्ष 2011 में वह चंडीगढ़ आ गए जहां उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया।
  • उन्होंने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बा और b.ed की शिक्षा प्राप्त की है।
  • 2018 में उन्होंने पंजाब की अंदर-19 टीम के लिए अपना ट्रायल दिया लेकिन वह उसमें जगह पाने में असफल रहे।
  • पंजाब अंदर-19 में जगह न पाने के बाद वह हिमाचल प्रदेश आ गए और हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा बने।
  • उन्होंने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया।
  • उन्होंने फरवरी 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया।
  • 2020 में उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की जहां उन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया था।
  • 2021 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में शामिल किया।
  • 2022 में उन्हें पुनः पंजाब किंग्स द्वारा आईपीएल टीम में शामिल किया गया।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

वैभव अरोड़ा का जन्म कब और कहां हुआ?

रविवार, 14 दिसंबर 1997 को हरियाणा के अंबाला में

वैभव अरोड़ा की उम्र कितनी है?

2025 के अनुसार, 28 वर्ष

वैभव अरोड़ा की पत्नी कौन है?

उनका अभी तक विवाह नहीं हुआ

वैभव अरोड़ा की नेटवर्क कितनी है?

2025 के अनुसार लगभग $250000 (₹करीब 2 करोड़+)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment