लॉन्च से पहले लीक हो गई TATA की नई SUV कार की जानकारी, इसी महीने होगी लॉन्च !

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
लॉन्च से पहले लीक हो गई TATA की नई SUV कार की जानकारी, इसी महीने होगी लॉन्च !

TATA Curve Dark Edition Details Revealed : आपको यह तो पता ही होगा कि टाटा मोटर्स की SUV कार Curve भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है और लोग इस कार के हर वेरिएंट को पसंद कर रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा इस कार के नया वेरिएंट को लॉन्च करने का फैसला किया गया है।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार के Dark Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद ही शुरू कर दी जाएगी, हालांकि इस कर के भारतीय मार्केट में पहले से काफी वेरिएंट उपलब्ध है तो लिए जानते हैं इस वेरिएंट में क्या खास होगा –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATA Curve Dark Edition Launch Date In India –

टाटा कंपनी की इस कार की लॉन्च डेट करें तो बता दे अभी कंपनी इसकी लॉन्च डेट को ऑफीशियली घोषित नहीं किया गया है लेकिन ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस न्यू वेरिएंट को इसी महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसके बाद तुरंत ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

कैसे होंगे फीचर्स

टाटा कर्व के इस न्यू वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो बता दे इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, मूल लाइटिंग केसाथ वॉइस असिस्टेंट पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है।

इंजन एवं परफॉर्मेंस

बात करें TATA Curve Dark Edition के इंजन और परफॉर्मेंस की तो बता दे इसमें 1.5 L का टर्बो पैट्रोल इंजन प्राप्त होगा जो 125 bhp की पावर और 225 nm का टॉर्क जनरेट करेगा एवं इसमें 1.5 L का कैरोटिक डीजल इंजन भी दिया जा सकता है जो 117 bhp की पावर और 260 nm का टॉर्क जनरेट करेगा एवं इसमें छह स्पीड मैनुअल तथा साथ स्पीड ऑटो में टेक गियर बॉक्स ऑप्शन दिया जा सकता है।

कैसा होगा डिजाइन?

जहां तक बात इस वेरिएंट के डिजाइन की है तो आपको बता दें कि यह कार अपने मूल वेरिएंट की तरह ही डिजाइन की जाएगी और इसमें कर के नेक्सन, अल्ट्रोज और हैरियर वेरिएंट की तरह परिवर्तन किए जा सकते हैं इस कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर की पेशकश की जाएगी और इस वर्ष के अंत तक इस कार का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता जो इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आ सकता है।

सेफ्टी फीचर्स

बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें कंपनी द्वारा 6 एयर बैक के साथ एक एडवांस्ड व्हीकल अलर्ट सिस्टम दिया जाएगा और इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेवल 2 ADAS, EPB, ESP, ड्राइवर डोसे ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस ESP जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे जो इसे एक सुरक्षित कार बनाएंगे

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment