शबाना आजमी का जीवन परिचय (2025) | Shabana Azmi Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
शबाना आजमी का जीवन परिचय (2025) | Shabana Azmi Biography In Hindi

साथियों आज के इस आर्टिकल में हम भारत की सबसे जानी-मानी अभिनेत्री में से एक ‘शबाना आजमी’ के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें विभिन्न शैलियों में विविध और अक्सर परंपरागत महिला भूमिकाओं को निभाने के लिए जाना जाता है और उन्हें पद्मश्री एवं पद्मभूषण जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

वर्ष 1947 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी अब तक लगभग 160 से अधिक हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं और उन्होंने कुछ विदेशी फिल्मों में भी कार्य किया है जो उनके कौशल को दर्शाता है तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शबाना आजमी की जीवनी (Shabana Azmi Biography)

नाम (Name)शबाना आजमी
पेशा (Profession)अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता
जन्म (Date Of Birth)सोमवार, 18 सितंबर 1950
जन्म स्थान (Birth Place)हैदराबाद, भारत
उम्र (Age)75 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)कन्या राशि
धर्म (Religion)इस्लाम धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)हैदराबाद भारत
शौक (Hobbies)यात्राएं करना, संगीत सुनना, फिल्में देखना
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$24 मिलियन (करीब ₹210 करोड़)

शबाना आजमी कौन है? (Who is Shabana Azmi?)

शबाना आजमी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में कार्य करती हैं और अब तक उन्होंने 160 से अधिक फिल्मों में कार्य किया है और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पूरे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में पेंच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुए है एवं उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री (1998) और पद्मभूषण (2012) सम्मानों से सम्मानित किया गया है।

शबाना आजमी की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)क्वीन मैरी स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College)सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)मनोविज्ञान में स्नातक

शारीरिक आकड़े (Physical Stats)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 168 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट 6 इंच
वजन (Weight – Approx)65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला

शबाना आजमी की उम्र (Shabana Azmi Age)

शबाना आजमी का जन्म सोमवार 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद संपन्न मुस्लिम परिवार में हुआ था और वर्ष 2025 के अनुसार वह 75 वर्ष की हो चुकी है एवं उनकी राशि कन्या है

शबाना आजमी का जीवन परिचय (2025) | Shabana Azmi Biography In Hindi
Shabana Azmi Age

शबाना आजमी का परिवार (Shabana Azmi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)स्वर्गीय कैफ़ी आज़मी (कवि)
माता का नाम (Mother’s Name)शौकत आजमी (रंगमंच अभिनेत्री)
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)बाबा आजमी

शबाना आजमी का बॉयफ्रेंड (Shabana Azmi Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बॉयफ्रेंड (Affairs/Boyfriend)शेखर कपूर
जावेद अख्तर
पति (Spouse/Husband)जावेद अख्तर (विवाह 1984)
बच्चे (Children)कोई नहीं

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)हैदराबादी बिरयानी
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)न्यूयॉर्क और लंदन
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)ब्लैक, ब्लू एंड रेड
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)शशि कपूर
देव आनंद
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)मधुबाला
नरगिस

शबाना आजमी का करियर, सम्मान (Shabana Azmi CareerAnd Award)

अभिनेत्री शबाना आजमी के करियर कीबात करें तो आपको बता दें वह बचपन से ही एक ऐसे परिवार में रही है जहां अभिनय और कल की कोई कमी नहीं रही और उनकी मां एक थिएटर कलाकार थी और उन्हीं को देखते हुए उन्हें अभिनेत्री बनने का ख्याल आया और उन्होंने वर्ष 1974 में निर्माता श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर के साथ अपना डेब्यू किया।

आपको बता दें कि उनकी फिल्म ही हिट रही और वह 1983 से 1985 तक लगातार 3 वर्षों तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली अभिनेत्री बनी और उन्होंने अर्थ कंधार और पर जैसी फिल्मों में भूमिका यदि है और वह अब तक 160 से अधिक फिल्मों में कार्य कर चुकी है और उन्होंने कुछ विदेशी फिल्मों में भी काम किया है।

शबाना आजमी की फिल्में (Shabana Azmi Movies)

फिल्म का नामरिलीज वर्ष
अंकुर1974
शक1976
अमर अकबर एंथोनी1977
चोर सपाही1977
शतरंज के खिलाड़ी1977
स्वर्ग नर्क1978
जुनून1978
ज्वालामुखी1980
हम पांच1980
कंधार1984
नसीहत1986
रखवाला1989
अंतर्नाद1991
अधर्म1992
मृत्युदंड1997
अर्थ1998
गॉड मदर1999
गज गामिनी2000
तहजीब2003
उमराव जान2006
ओम शांति ओम2007

शबाना आजमी की कुल संपत्ति (Shabana Azmi Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$24 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹210 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, व्यवसाय, आदि

शबाना आजमी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • शबाना आजमी का जन्म और पालन पोषण हैदराबाद के सैयद मुस्लिम परिवार में हुआ है।
  • उनके पिता एक मशहूर कवि और उनकी मां एक अभिनेत्री थीं।
  • उनकी एक भाई है जिनका नाम बाबा आदमी है और वह एक छायाकार कवि हैं।
  • उन्होंने वर्ष 1974 में फिल्म अंकुर के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्हें अभिनय में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए पेंच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
  • उन्हें 1983 से 1985 तक लगातार 3 साल तक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
  • वह अब तक 160 से अधिक हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुकी है और कुछ विदेशी फिल्मों में भी कार्य किया है।
  • भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्रियां तब्बू और फराह नाज उनकी भतीजियां है।
  • उन्होंने 1989 में सांप्रदायिक सद्भाव के लिए नई दिल्ली से मेरठ तक चार दिनों की पदयात्रा की थी।
  • वह एक सक्रिय समाजवादी रही है और हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहती हैं।
  • भारत सरकार द्वारा शुरू उन्हें वर्ष 1988 में पद्मश्री और वर्ष 2012 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

शबाना आजमी का जन्म कब और कहां हुआ?

18 सितंबर 1950, को हैदराबाद में

शबाना आजमी की उम्र कितनी है?

75 वर्ष, 2025 के अनुसार

शबाना आजमी के पति कौन है?

जावेद अख्तर (विवाह 1984 में)

शबाना आजमी के कितने बच्चे हैं?

अभिनेत्री शबाना आजमी क्यों कोई बच्चे नहीं है।

शबाना आजमी की नेटवर्थ कितनी है?

$24 मिलियन 2025 के अनुसार (लगभग ₹210 करोड़)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment