समय रैना का जीवन परिचय | Samay Raina Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
समय रैना का जीवन परिचय | Samay Raina Biography In Hindi

वर्तमान में आप यह तो अच्छी रहे होंगे कि लोग सोशल मीडिया की ओर कितनी तेजी से अग्रसर हो रहे हैं और बहुत से युवाओं ने इस क्षेत्र में काम करते हुए अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है और आज वह इस क्षेत्र में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत की तरह काम कर रहे हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही व्यक्तित्व के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका नाम समय रैना है। आपको बता दे वह एक युट्यूबर, स्टैंड अप कॉमेडियन है और शतरंज का शौक रखते हैं तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समय रैना की जीवनी (Samay Raina Biography)

नाम (Name)समय रैना
पेशा (Profession)स्टैंड अप कॉमेडियन, युट्यूबर
जन्म (Date Of Birth)रविवार, 26 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)जम्मू, भारत
उम्र (Age)28 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)जम्मू, भारत
शौक (Hobbies)शतरंज खेलना
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$16.5 मिलियन (करीब ₹140 करोड़)

समय रैना कौन है? (Who is Samay Raina?)

समय रैना एक भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन, प्रिंटिंग इंजीनियर, यूट्यूबर और शतरंज के शौकीन हैं एवं वह स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता कॉमिकस्तान के दूसरे सीज़न के सही विजेता रहे हैं। कोविद-19 महामारी के दौरान उन्होंने कॉमेडियन और शतरंज के महारथियों के साथ शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की।

समय रैना की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट
कॉलेज (College)पुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुणे
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बीई

शारीरिक आकड़े (Physical Stats)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 168 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट6 इंच
वजन (Weight – Approx)72 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला

समय रैना का परिवार (Samay Raina Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं

समय रैना की उम्र (Samay Raina Age)

समय रैना का जन्म रविवार 26 अक्टूबर 1997 को जम्मू के एक हिंदू परिवार में हुआ था और वर्ष 2025 के अनुसार वह 28 वर्ष के हो चुके हैं एवं उनकी राशि वृश्चिक है।

समय रैना का जीवन परिचय | Samay Raina Biography In Hindi
Samay Raina Age

समय रैना की गर्लफ्रेंड, पत्नी (Samay Raina Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Spouse/ Wife)N/A
बच्चे (Children)N/A

समय रैना का करियर (Samay Raina Career, YouTuve Channel)

समय रैना के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने वर्ष 2017 में एक स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और कई ओपन माइक पर परफॉर्म करने के बाद पुणे में अनिर्बान दास गुप्ता और अभिषेक उपमन्यु जैसे जाने-माने कॉमेडियन के लिए ओपनिंग करना शुरू किया। जैसे-जैसे उन्हें पहचान मिली वह स्टैंड अप कॉमेडी में अपना करियर बनाने मुंबई चले गए।

वह अपने साथी आकाश गुप्ता के सुझाव पर कॉमिकस्तान 2 मैं शामिल हो गए और वह इस शो में आकाश गुप्ता के साथ संयुक्त विजेता बने। वर्ष 2019 में जब कोविद-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा बाहरी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया तब उन्होंने घर पर ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से शतरंज की स्ट्रीमिंग करना शुरू की।

उनका यह प्रयास दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया और धीरे-धीरे उन्होंने लोगों को अपनेसाथ जो अपने साथ जोड़ा और एक अच्छी धनराशि एकत्रित की जिसमें उन्होंने कचरा बीनने वालों और पश्चिम बंगाल तथा असम बाढ़ पीड़ित पीड़ितों के लिए सहायता दी।

धीरे-धीरे उन्होंने अपनी स्ट्रीमिंग को एक पॉडकास्ट और वार्तालाप कार्यक्रम में बदल लिया जिसके बाद उन्होंने मेहमानों के साथ दिलचस्प बातचीत करते हुए कई पॉडकास्ट रिलीज कीए। आपको बता दें कि वह chess.com पर अपने नाम से ही खेलते हैं और दिसंबर 2024 तक उनकी रेटिंग 1621 है।

समय रैना की कुल संपत्ति (Samay Raina Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$16.5 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹140 करोड़ (लगभग)
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)सोशल मीडिया, व्यवसाय, स्टैंड अप कॉमेडी, ब्रांड विज्ञापन, आदि

समय रैना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • समय रैना का जन्म और पालन पोषण भारत के जम्मू के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है।
  • उन्होंने पुणे के पुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बीई किया है।
  • उन्होंने वर्ष 2013 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया और कॉमेडी वीडियो तथा खेलों की लाइव स्ट्रीम करना शुरू किया।
  • उन्होंने कॉलेज के दौरान गिटार बजाने कविता और ओपन माइक कॉमेडी के लिए प्रयोग किए और एक स्टैंड अप कॉमेडियन बन गए।
  • 2017 में उन्होंने और अनिर्बान दासगुप्ता और अभिषेक उपमन्यु जैसे कलाकारों के लिए काम करना शुरू किया।
  • 2019 में वह आकाश गुप्ता के साथ कॉमिकस्तान सीजन 2 के संयुक्त विजेता बने।
  • कॉविड-19 महामारी के दौरान कॉमेडियन तन में भट्ट के सुझाव पर उन्होंने यूट्यूब पर शतरंज की स्ट्रीमिंग शुरू की।
  • वह कॉमेडियन तन्मय भट्ट के करीबी दोस्त हैं।
  • 2021 में उन्होंने भारतीय स्टैंड अप कॉमेडी टेलीविजन शो वन माइक स्टैंड के सीजन 2 में हिस्सा लिया।
  • वर्ष 2024 के अनुसार उनकी chest.com पर रेटिंग 1621 है।
  • 2022 में उन्हें गर्भपात से संबंधित एक मजाक के लिए दशकों से घृणा आलोचनाए मिली।
  • फरवरी 2025 में शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मैं अपमानजनक सामग्री का उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
YouTubeयहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

समय रैना का जन्म कब और कहां हुआ?

रविवार, 26 अक्टूबर 1997 को जम्मू में

समय रैना की उम्र कितनी है?

28 वर्ष (2025 के अनुसार)

समय रैना की नेटवर्थ कितनी है?

2025 के अनुसार करीब $16.5 मिलियन (लगभग 140 करोड़)

समय रैना की पत्नी कौन है?

अभी तक उनका विवाह नहीं हुआ है।

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment