Revolt Motors RV BlazeX EV : आपको यह तो याद ही होगा कि अभी कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में माता कंपनी Ola द्वारा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Roadster लॉन्च की गई थी जिसमें कंपनी द्वारा कम कीमत में अच्छे फीचर्स एवं शानदार रेंज देने का प्रयास किया गया है।
आपको बता दें भारतीय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Revolt Motors द्वारा एक नई इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX लॉन्च की गई है जिसमें एक दमदार रेंज और शानदार फीचर्स होने का दावा कि जा रहा है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस बाइक के बारे में –
RV BlazeX Price In India –
रिवॉल्ट मोटर्स की इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX की कीमत के बारे में बात करें तो अब आपको बता दें कि इसे भारतीय बाजार में ₹1.5 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है और कंपनी द्वारा इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जहां आप केवल ₹499 के भुगतान के साथ इस बाइक को बुक कर सकते हैं जिसकी डिलीवरी मार्च से शुरू होनेज रही है।
RV BlazeX का डिजाइन और कलर ऑप्शन –
इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें कि इस बाइक का डिजाइन कंपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक से मिलता जुलता है इसमें राउंड हेडलैंप और फ्यूल टैंक की जगह पर मजबूत पैनल श्राराउंड के साथ दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक सिंगल सीट और रियर पर ग्रैब रेल गई है और बात करें इसके कलर ऑप्शन की तो इसमें हमें स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक एवं इक्लिप्स रेड ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनके साथ यह एक दमदार लुक देती है।
RV BlazeX का इंजन एवं परफॉर्मेंस –
RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक के इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो भाई को पावर प्रदान करती है और इस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 3.24 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी का दावा है इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज कर कर सकती है।
RV BlazeX में दिए गए फीचर्स
बात करें RV BlazeX इलेक्ट्रिकमोटर बाइक मैं दिए गए फीचर्स की तो आपको बता दें कि इसमें 6 इंच की एलईडी स्क्रीन दी गई है जिसमें जरूरी सूचनाओं दी जाती है और इसमें तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड और जीपीएस जैसे एप कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
RV BlazeX के सस्पेंशन और ब्रेक्स
RV BlazeX बाइक की हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर क्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं जो एक स्मूथ राइट प्रदान करते हैं एव ब्रेकिंग कार्य के लिए इसमें आगे की ओर डिस्कवरी और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिया गया है।