राज निदिमोरू का जीवन परिचय | Raj Nidimoro Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
राज निदिमोरू का जीवन परिचय | Raj Nidimoro Biography In Hindi

यदि आप एक भारतीय हैं तो आप साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के बारे में जरुर जानते होंगे जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहती है। और एक बार फिर से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों मे आ गई है।

हालांकि आज के अपने इस आर्टिकल में हम अभिनेत्री समानता के बारे में नहीं बल्कि उनके नया बॉयफ्रेंड के बारे में बात करेंगे जिनका नाम राज निदिमोरू है आपको बता दें कि राज एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और लेखक है तो आईए जानें हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज निदिमोरू की जीवनी (Raj Nidimoro Biography)

नाम (Name)राज निदिमोरू
पेशा (Profession)लेखक, निर्देशक, निर्मात
जन्म (Date Of Birth)4 अगस्त
जन्म स्थान (Birth Place)तिरुपति, आंध्रप्रदेश, भारत
उम्र (Age)ज्ञात नहीं
राशि (Zodiac Sign)लियो
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)आंध्र प्रदेश, भारत
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं

राज निदिमोरू कौन है? (Who is Raj Nidimoro?)

राज निदिमोरू एक भारतीय फिल्म लेखक निर्देशक और निर्माता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में कार्य करते हैं उन्होंने फर्जी, गंस एंड गुलाब्स, द फैमिली मैन और स्त्री जैसी फिल्मों तथा वेब सीरज में लेखन और निर्देशन का कार्य किया है।

राज निदिमोरू की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, तिरुपति, आंध्र प्रदेश
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)कंप्यूटर विज्ञान में बी-टेक

राज निदिमोरू का परिवार (Raj Nidimoro Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)एक बहन (नाम ज्ञात नहीं)
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं

राज निदिमोरू की उम्र (Raj Nidimoro Age)

जाने माने लेखक और निर्देशक राज निदिमोरू का जन्म 4 अगस्त को आंध्रप्रदेश के तिरुपति के एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनकी उम्र को लेकर कोई सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है और उनकी राशि लियो है।

राज निदिमोरू का जीवन परिचय | Raj Nidimoro Biography In Hindi
Raj Nidimoro Age

Raj Nidimoro Relationship And More

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)सामंथा रुथ प्रभु (अफवाह)
पत्नी (Spouse/ Wife)श्यामाली डे
बच्चे (Children)एक बेटी

राज निदिमोरू और सामंथा रुथ प्रभु (Raj Nidimoro & Samantha Ruth Prabhu Relationship)

आप सभी को यह तो मालूम ही होगा अभिनेत्री समानता रुथ प्रभु उनके पति नागा चैतन्य से तलाक हुए लगभग 3 साल हो रहे हैं और अब उनका नाम डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है हालांकि अभी तक दोनों मे से किसी ने भी इन खबरों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

आपको बता दें कि हाल ही में समानता को पहले बार किसी स्पोर्ट इवेंट में देखा गया है जहां वह डायरेक्टर के साथ दिखाई दी जिसके साथ लोग हैं अंदाजा लगा रहे हैं कि वह दोनों एक दूसरे को डेट कर हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात को खारिज या स्वीकार नहीं किया है।

राज निदिमोरू का जीवन परिचय | Raj Nidimoro Biography In Hindi

राज निदिमोरू (Raj Nidimoro Career)

राज निदिमोरू के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में एक लघु फिल्म shaadi.com के साथ की थी और 2003 में उन्होंने अपनी अंग्रेजी फिल्म फ्लेवर्स बनाई जो भारतीय प्रवासियों पर आधारित थी।

राज निदिमोरू की फिल्में (Raj Nidimoro Movies)

फिल्म का नामवर्ष
फ्लेवर्स2003
992009
इकोसारी2010
शोर इन द सटी2011
गो गोआ गोन2013
डी फोन दोपिडी2013
हैप्पी एंडिंग2014
ए जेंटलमैन2017
स्त्री2018
अनपॉस्ड2020
सिनेमा बंदी2021

राज निदिमोरू की वेब सिरीज (Raj Nidimoro Web Series)

वेब सीरीज का नामवर्ष
द फैमिली मैन2019 – वर्तमान
फर्जी2023 – वर्तमान
गंस एंड गलाब्स2023 – वर्तमान
सिटाडेल : हनी बनी2024

राज निदिमोरू की कुल संपत्ति (Raj Nidimoro Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$35 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹300 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)फिल्म लेखन, निर्देशन और निर्माण तथा व्यवसाय आदि

राज निदिमोरू से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • राज निदिमोरू का जन्म और पालन पोषण आंध्र-प्रदेश के तिरुपति के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • वह अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के बाद करियर बनाने अमेरिका चले गए।
  • उन्होंने सही निर्देश कष्णा डीके के साथ 2002 में shaadi.com नामक एक लघु फिल्म बनाई थी।
  • 2003 में उन्होंने अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म बनाई जिसका नाम फ्लेवर्स है जो भारतीय प्रवासियों पर आधारित है।
  • 2009 में उन्होंने हिंदी फिल्म 99 रिलीज की जो एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है।
  • 2021 में उन्होंने अपनी फिल्म प्रोड्यूसिंग कंपनीकी एक सहायक कंपनी लॉन्च की और इसके तहत अपनी पहली तेलुगू फिल्म सिनेमा बंदी लॉन्च की।
  • 2013 में उन्होंने कॉमेडी हॉरर फिल्म गो गोवा गोन रिलीज की जो काफी ज्यादा पसंद की गई।
  • वर्ष 2022 में उन्होंने वेब सीरीज द फैमिली मैन को रिलीज किया जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर ओट अवार्ड प्राप्त हुआ है।
  • उन्होंने फर्जी, गंस एंड गुलाब्स एवं सिटाडेल: हनी बनी वेब सिरीज का लेखन और निर्देशन किया है।
  • 2021 मे उन्हें लीजर पत्रिका के कवर पर चित्रण किया गया था।
  • वह एक पशु प्रेमी है और उनके पास पालतू कुत्ता है।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

राज निदिमोरू का जन्म कब और कहां हुआ?

4 अगस्त को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में

राज निदिमोरू की नेटवर्थ कितनी है?

करीब $35 मिलियन लगभग ₹300 करोड़, 2025 के अनुसार

राज निदिमोरू की उम्र कितनी है?

ज्ञात नहीं

राज निदिमोरू की पत्नी कौन है?

श्यामाली डे

राज निदिमोरू की गर्लफ्रेंड कौन है?

अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु (अफवाह)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment