प्रिया बनर्जी का जीवन परिचय | Priya Banerjee Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
प्रिया बनर्जी का जीवन परिचय | Priya Banerjee Biography In Hindi

आपने देखा होगा कि कुछ ऐसे कलाकार होते हैं जो बहुत कम काम करके और बहुत कम समय में ही लोगों के बीच फेमस हो जाते हैं और इन्हीं में से एक अभिनेत्री प्रिया बनर्जी भी है। प्रिया बनर्जी ने वर्ष 2013 मे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी‌।

लगभग एक दशक से फिल्मों में कार्य कर रही प्रिया बनर्जी अब बहुत ही जल्द शादी करने जा रही जा रही है जिसके साथ वह अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे और यदि आप उनके बारे में और जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे इस लेख में जहां हम आपको उनके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रिया बनर्जी की जीवनी (Priya Banerjee Biography)

नाम (Name)प्रिया बनर्जी
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्म (Date Of Birth)16 अप्रैल 1990
जन्म स्थान (Birth Place)कैलगेरी, अल्बर्टा, कनाडा
उम्र (Age)35 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)इरिस
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)कैनेडियन
गृह नगर (Home Town)कैलगिरी, अल्बर्टा, कनाडा
शौक (Hobbies)यात्रा करना
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$1.5 मिलियन (करीब ₹12 करोड़)

प्रिया बनर्जी कौन है? (Who is Priya Banerjee?)

प्रिया बैनर्जी एक कनाडाई अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से भारतीय फिल्म उद्योग में कार्य करती है और वह हिंदी, तेलुगू तथा तमिल फिल्मों मे कार्य करती है। प्रिया बैनर्जी ने बारिश, हेलो मिनी और अधूरा जैसी वेब सिरीज में मैं भी कार्य किया है।

प्रिया बनर्जी का जीवन परिचय | Priya Banerjee Biography In Hindi

प्रिया बनर्जी की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)अंतर्राष्ट्रीय विपणन और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक

प्रिया बनर्जी का परिवार (Priya Banerjee Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं

प्रिया बनर्जी की उम्र (Priya Banerjee Age)

अभिनेत्री प्रिया बैनर्जी का जन्म सोमवार 16 अप्रैल 1990 को कनाडा में अल्बर्टा के कैलगिरी नामक स्थान पर एक बंगाली मूल के भारतीय परिवार में हुआ था और 2025 के अनुसार वह है 35 वर्ष की हो चुकी है एवं उनकी एरिश है

प्रिया बनर्जी का जीवन परिचय | Priya Banerjee Biography In Hindi
Priya Banerjee Age

प्रिया बैनर्जी के बॉयफ्रेंड (Priya Banerjee Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)इंगेज्ड (26 नवंबर 2023)
बॉयफ्रेंड (Affairs/Boyfriend)अमन भोपाल
प्रतीक बब्बर
पति (Spouse/Husband)प्रतीक बब्बर
बच्चे (Children)N/A

प्रिया बैनर्जी की शादी, पति (Priya Banerjee Husband, Merriage)

जैसा कि अब फरवरी का महीना शुरू हो गया है और सभी कपल वैलेंटाइन डे के सभी से इंतजार करने लगे हैं और बॉलीवुड के एक कपल द्वारा वैलेंटाइन डे को अपनी शादी के लिए चुना गया है और यह कपल है अभिनेत्री प्रिया बनर्जी और प्रतीक बब्बर।

आपको बता दें कि अभिनेत्री प्रिया और प्रतीक लगभग 4 साल से 11 में रह रहे हैं और उन्होंने 26 नवंबर 2023 को सगाई कर ली थी और वह बहुत ही जल्दी 14 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee Career)

प्रिया बैनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में तेलुगु फिल्म किस के साथ की थी और इसके बाद वह जोरू और असुर नाम की तेलुगू फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आई। 2015 में प्रिया बैनर्जी ने संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।

उन्होंने बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, करण जौहर, इरफान खान जैसे लोगों के साथ काम किया है‌। वर्ष 2019 में उन्होंने तमिल फिल्म चिथिरम पेसुथडीं 2 में अभिनय के साथ तमिल सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है।

प्रिया बनर्जी की फिल्में (Priya Banerjee Movies)

फिल्म का नामवर्ष
किस2013
जोरू2014
असुर2014
जज्बा2015
2016 एंड2017
दिल जो ना कह सका2017
सामाजिक2017
बारिश2018
चिथिराम पेसुथिडीं 22019
तीन देव2019
हमें तुमसे प्यार कितना2019

प्रिया बनर्जी की वेब सीरज ( Priya Banerjee Web Series)

वेब सीरीज का नामवर्ष
बारिश2019
लव बाइट2019
हेलो मिनी2019
बेकाबो2019-21
8 घंटे2020
ट्विस्टेड 32020
भंवर2020
जमाई 2.02021
11 घंटा2021
राणा नायडू2023
अधूरा2023

प्रिया बनर्जी की कुल संपत्ति (Priya Banerjee Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$1.5 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, सोशल मीडिया, विज्ञापन, आदि

प्रिया बनर्जी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • प्रिया बनर्जी का जन्म और पालन पोषण कनाडा के अल्बर्टा नामक स्थान में हुआ है।
  • प्रिया बनर्जी का परिवार मुख्य रूप से भारतीय बंगाली मूल का है।
  • प्रिया बनर्जी को बचपन से ही अभिनयके प्रति बहुत लगा हो रहा है।
  • उन्होंने मिस वर्ल्ड कनाडा 2011 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
  • वह एक प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना है और विभिन्न शो में प्रस्तुति दे चुकी है।
  • उन्होंने संगीत में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
  • उनके पिता को गायन का शौक है और वह चाहते थे कि प्रिया एक गायिका बने।
  • 2012 में वह अभिनय सीखने के लिए वह अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स में शामिल हुई।
  • 2013 में उन्होंने तेलुगू फिल्म किस के साथ आपने अभी नहीं करियर की शुरुआत की।
  • उन्हें झूठे और बेईमान लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है।
  • उन्हें जानवरों से काफी लगा हुआ है और उनके पास एक पालतू कुत्ता है।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

प्रिया बनर्जी का जन्म कब और कहां हुआ?

16 अप्रैल 1990 को, कनाडा के अल्बर्टा में

प्रिया बनर्जी की उम्र कितनी है?

35 वर्ष (2025 के अनुसार)

प्रिया बनर्जी की नेटवर्थ कितनी है?

2025 के अनुसार लगभग ($1.5 मिलियन करीब ₹12 करोड़)

प्रिया बनर्जी के पति कौन हैं?

अभिनेता प्रतीक बब्बर

प्रिया बनर्जी का विवाह कब है?

प्रिया बनर्जी 14 फरवरी 2025 को अभिनेता प्रतीक बब्बर के साथ विवाह करने जा रही हैं।

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment