निया शर्मा का जीवन परिचय | Nia Sharma Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
निया शर्मा का जीवन परिचय | Nia Sharma Biography In Hindi

दोस्तों यदि आप भारतीय टेलीविजन और रियलिटी टेलीविजन शो देखना पसंद करते हैं तो आप अभिनेत्री निया शर्मा के बारे में अवश्य जानते होंगे क्योंकि उन्होंने अब तकबहुत सारे टीवी रियलिटी शो और धारावाहिकों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी है।

आपको बता दें कि वह 2010 से भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही है और उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावा और नागिन सीजन 4 जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया में भी बहुत पॉपुलर है और लोग उनकी खूबसूरती एवं उनके फैशन सेंस की जमकर तारीफ करते हैं एवं उन्हें 2016 और 17 में प्रकाशित एशिया की सबसे आकर्षक महिलाओं की सूची में क्रमशः तीसरा और दूसरा स्थान प्राप्त हो चुका है, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उनके बारे में-

निया शर्मा की जीवनी (Nia Sharma Biography)

नाम (Name)निया शर्मा
पेशा (Profession)अभिनेत्री एवं मॉडल
जन्म (Date Of Birth)सोमवार, 17 सितंबर 1990
जन्म स्थान (Birth Place )दिल्ली, भारत
उम्र (Age)34 वर्ष (2024 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)कन्या
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)दिल्ली, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education)मास कम्युनिकेशन में स्नातक
शौक (Hobbies)स्केटिंग, खाना पकना, ड्राइविंग, शॉपिंग, मुहावरे और वाक्यांश एकत्र करना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)वरुण जैन
कुशाल टंडन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$9 मिलियन (करीब ₹75 करोड़)

निया शर्मा कौन है? (Who Is Nia Sharma?)

निया शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो हिंदी टेलीविज़न में कार्य करती है एवं उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई रजा, इश्क में मर जावा और नागिन जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी भूमिकाएं दी है और साथ ही वह खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी रियलिटी शो का हिस्सा भी रही है।

निया शर्मा का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

अभिनेत्री निया शर्मा का जन्म सोमवार 17 सितंबर 1990को भारतकी राजधानी दिल्ली एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और उनकी माता जी का नाम उषा शर्मा है, उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके बड़े भाई विनय शर्मा है एवं उनकी कोई बहन नहीं है।

निया शर्मा की शिक्षा (Nia Sharma Education)

अभिनेत्री नेहा शर्माने दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पुरी कीहै इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ही जगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में दाखिला लिया और वहां से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

निया शर्मा का परिवार (Nia Sharma Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नही
माता का नाम (Mother’s Name)उषा शर्मा
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)विनय शर्मा
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

निया शर्मा की उम्र (Nia Sharma Age)

अभिनेत्री निया शर्मा वर्ष 2024 के अनुसार 34 वर्ष की हो चुकी है और वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है एवं उन्हें खाना पकाना, स्केटिंग करना, गाड़ी चलाना, खरीदारी करना बहुत पसंद है।

निया शर्मा का जीवन परिचय | Nia Sharma Biography In Hindi
Nia Sharma Age

निया शर्मा के बॉयफ्रेंड (Nia Sharma Boyfriend)

अभिनेत्री निया शर्मा के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपको पता नहीं की अभी तक उनका विवाह नहीं हुआ है और वह अभी भी सिंगल है वही बात करें उनके रिलेशनशिप की तो अभिनेता वरुण जैन और अभिनेता कुशाल टंडन के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आ चुकी है हालांकि अभी तक की पुष्टि नहीं हुई है।

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Thing)

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)कॉलिंन फैरल
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)जूलिया रॉबर्ट्स
पसंदीदा भोजन (Favourite Food)इटालियन, भारतीय, कन्टिनेंटल
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)रेड
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)ब्राज़ील, मियामी

निया शर्मा का करियर (Nia Sharma TV Shows)

अभिनेत्री निया शर्मा के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने वर्ष 2010 में स्टार प्लस की धारावाहिक काली एक अग्नि परीक्षा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत इसके बाद पहली बार वह लोगों की नजरों मे तब आईं जब उन्होंने वर्ष 2011 में धारावाहिक एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी चौधरी का किरदार निभाया।

इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह ज़ी टीवी के धारावाहिक जमाई राजा में रोशनी पटेल की भूमिका को निभाती हुई नजर आई जो लोगों को काफी पसंद आई और इसके बाद वह इश्क में मरजावा, नागिन 4, सुहागन चुड़ैल जैसे धारावाहिकों में अपनी शानदार भूमिका दी है।

वर्षशो का नाम
2010-11काली – एक अग्नि परीक्षा
2011बहने
2011-13एक हजारों में मेरी बहना है
2014-16जमाई राजा
2017खतरों के खिलाड़ी 8
2018-19इश्क में मरजावा
2019-20नागिन सीजन 4
2020खतरों के खिलाड़ी : मेड इन इंडिया
2022झलक दिखला जा 10
2024सुहागन चुड़ैल
2024लाफ्टर शेफ्स : अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

निया शर्मा की कुल संपत्ति (Nia Sharma Net Worth)

अभिनेत्री नियत शर्मा की संपत्ति के बारे में बात करें तो आपको बता दें की विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार वर्ष 2024 में उनकी कुल संपत्ति करीब $9 मिलियन है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹75 करोड़ होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत अभिनय, सोशल मीडिया, ब्रांड विज्ञापन आदि हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$9 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹75 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, सोशल मीडिया, ब्रांड विज्ञापन आदि
निया शर्मा का जीवन परिचय | Nia Sharma Biography In Hindi

निया शर्मा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • रिया शर्मा का जन्म और पालन पोषण पंजाबी परिवार में हुआ है।
  • जब वह बच्ची थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।
  • अभिनय में आने से पहले वह पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाना चाहती थी।
  • उनका असली नाम नेहा है जिसे बदलकर उन्होंने निया रख लिया।
  • वह प्रसिद्ध वेब सरीज ट्विस्टेड में नजर आ चुकी हैं।
  • अब तक वह बहुत सारे टीवी विज्ञापनों में कार्य कर चुकी है।
  • एक अभिनेत्री होने के साथ वह एक प्रशिक्षित बेली डांसर हैं।
  • अब तक वह कई सारे टीवी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी है।
  • उन्हें बाइक चलाना बहुत पसंद है और वह अक्सर बाइक चलाने के लिए समय निकलते हैं।
  • उन्हें कुत्तों से बहुत लगा है और उनके पास पालतू कुत्ते भी हैं।

निया शर्मा के सोशल मीडिया

Instagramयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें
YouTubeयहां क्लिक करें

FAQ :

निया शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ?

सोमवार, 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में

निया शर्मा की उम्र कितनी है?

34 वर्ष (2024 केअनुसार)

निया शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?

$9 मिलियन (करीब ₹75 करोड़)

निया शर्मा की बहन कौन है?

कोई नहीं

निया शर्मा के पति कौन है?

अविवाहित

निया शर्मा के बॉयफ्रेंड कौन है?

ज्ञात नहीं

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu