मोनांक पटेल का जीवन परिचय | Monank Patel Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
मोनांक पटेल का जीवन परिचय | Monank Patel Biography In Hindi

क्रिकेट में यदि आपके पास हुनर है तो फिर जगह और मैदान मायने नहीं रखता है और इस बात की मिसाल समय-समय पर कई खिलाड़ियों द्वारा पेश की गई है और ऐसा ही एक और खिलाड़ी निकलकर सामने आया है और उनका नाम मोनांक पटेल है जिन्होंने t20 विश्व कप 2024 में अमेरिका की कप्तानी करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया था।

आपको बता दें कि मोनांक पटेल को अपना क्रिकेट करियर शुरू किए हुए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं बीता है लेकिन वह जिस कुशलता के साथ खेलते हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बहुत ही जल्द हमें बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने हुए नजर आएंगे और आज हम आपको उनके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में –

मोनांक पटेल की जीवनी (Monank Patel Biography)

नाम (Name)मोनांक पटेल
पेशा (Profession)क्रिकेटर (विकेट कीपर-बैटर)
जन्म (Date Of Birth)शनिवार, 1 मई 1993
जन्म स्थान (Birth Place)आणंद, गुजरात, भारत
उम्र (Age)32 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)वृषभ राशि
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)अमेरिकी
गृह नगर (Home Town)आणंद, गुजरात
शौक (Hobbies)ट्रैवलिंग, सहायक गतिविधियों करना और योग करना
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
बैटिंग स्टाइल (Batting Style)दाएं हाथ के बल्लेबाज
जर्सी नंबर (Jersey Number)#15 – यूएसए
#1 – यूएसए
सोशल मीडिया (Social Media)Instagram

मोनांक पटेल कौन है? (Who is Monank Patel?)

मोनांक पटेल एक भारतीय-अमेरिकी क्रिकेटर है जो संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान है और वह टीम में एक बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं।

मोनांक पटेल की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)श्री आईबी पटेल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आणंद, गुजरात
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)ज्ञात नहीं

मोनांक पटेल का परिवार (Monak Patel Family)

पिता का नाम (Father’s Name)दिलीप भाई पटेल
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)आश्वी पटेल (चित्रकार)
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं

मोनांक पटेल की उम्र (Monank Patel Age)

मोनांक पटेल का जन्म शनिवार, 1 मई 1993 को गुजरात के आणंद नामक स्थान के एक हिंदू परिवार में हुआ और वर्ष 2025 के अनुसार वह 32 वर्ष के हो चुके हैं और उनकी राशि वृषभ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मोनांक पटेल का जीवन परिचय | Monank Patel Biography In Hindi
Monank Patel Age

मोनांक पटेल की गर्लफ्रेंड (Monank Patel Girlfriend)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Spouse/ Wife)N/A
बच्चे (Children)N/A

शारीरिक आकड़े (Physical Stats)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 178 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट 10 इंच
वजन (Weight – Approx)70 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurements)42 – 32 – 12

मोनांक पटेल का करियर (Career/Stats)

मोनांक पटेल के क्रिकेट करियर की बात करें तो आपको बता दे कि उन्होंने अपने कलियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्रमें कर दी थी और उन्होंने अंडर 16 एवं अंडर 18 स्तर पर गुजरात के लिए खेला है। वर्ष 2010 में उन्हें ग्रीन कार्ड मिला और 2016 में वह एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए स्थाई रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और न्यू जर्सी में बस गए।

अमेरिका जाने के बाद भी उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को नहीं छोड़ा और 2018 में उन्हें मॉरिसविले उत्तरी कैरोलिना में 2018-19 आईसीसी विश्व 20-20 अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए अमेरिका की टीम में नामित किया गया। इस प्रकार अमेरिका की धरती में उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई और फिर कभी उन्होंने पीछे की ओर नहीं देखा और आगे की ओर बढ़ते चले गए तथा समय-समय पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ लोगों को खूब मनोरंजन किया है।

Career Statistics

CompetitionNEGATIVET20ITHET20
Matches 59 34 78 41
Runs Scored 1,948 555 2,539 688
Batting Average 36.07 19.82 35.26 19.65
100s/50s       3/15 0/3 4/18 0/4
Top Score 130 68 130 68
Catches/Stumpings38/221/1244/221/12

मोनांक पटेल का आईपीएल करियर (Monank Patel IPL)

मोनांक पटेल के आईपीएल करियर की बात करें तो आपको बता दें अभी तक उन्होंने आईपीएल क्रिकेट नहीं खेल है लेकिन उनके दमदार परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें बहुत ही जल्द इंडियन प्रीमियर लीग मैं खेलने का ऑफर मिल सकता है लेकिन यह देखना रोमांचक होगा कि उन्हें किस टीम द्वारा शामिल किया जाता है।

मोनांक पटेल की कुल संपत्ति (Monank Patel Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़ प्लस
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)सैलरी, कॉन्ट्रैक्ट, सोशल मीडिया, एंडोर्समेंट, आदि

Read More

मोनांक पटेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • मोनांक पटेल का जन्म और पालन पोषण गुजरात के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • वर्ष 2010में उन्हें अमेरिका के लिए ग्रीन कार्ड प्राप्त हुआ और 2016 में वह स्थाई रूप से अमेरिका चले गए।
  • उन्होंने अंडर 16 और अंडर 18 स्तर पर गुजरात के लिए क्रिकेट मैच खेले हैं।
  • उन्हें 2018-19 आईसीसी विश्व 2020 अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में शामिल किया गया था।
  • 6 अक्टूबर 2018 को उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत की।
  • फरवरी 2019 में उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ श्रृंखला के लिए यूनाइटेड स्टेट्स की t20 इंटरनेशनल टीम में चुना गया।
  • नवंबर 2019 में उन्हें 2019-20 क्षेत्रीय सुपर 52 टूर्नामेंट के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम में चुना गया।
  • अगस्त 2021 में उन्हें 2021 ओमान ट्राई नेशन सीरीज के लिए यूनाइटेड स्टेट्स की टीम में शामिल किया गया।
  • मई 2024 में उन्हें 2024 आईसीसी पुरुष t20 विश्व कप के लिए अमेरिका की टीम का कप्तान बनाया गया।
  • वह अपने खाली समय में यात्राएं करना और साहसिक गतिविधियां करना पसंद करते हैं।

FAQ:

मोनांक पटेल का जन्म कब और कहां हुआ?

शनिवार, 1 मई 1993 को गुजरात के आणंद में

मोनांक पटेल की नागरिकता क्या है?

मोनांक पटेल एक भारतीय-अमेरिकी क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

मोनांक पटेल की उम्र कितनी है?

32 वर्ष (2025 के अनुसार)

मोनांक पटेल की पत्नी कौन है?

अभी उनका विवाह नहीं हुआ है।

मोनांक पटेल की संपत्ति कितनी है?

2025 के अनुसार करीब $1 मिलियन, लगभग ₹8 करोड़ +

मोनांक पटेल की बहन कौन है?

अश्र्वी पटेल, जो एक चित्रकार हैं।

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment