मानसी पारेख का जीवन परिचय | Manasi Parekh Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
मानसी पारेख का जीवन परिचय | Manasi Parekh Biography In Hindi

दोस्तों क्या आपको पॉपुलर लोगों के बारे में जानना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आज भारत की एक बहुत ही पॉपुलर एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री मानसी पारेख के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिनके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे।

आपको बता दें अभिनेत्री मानसी पारेख लगभग दो दशकों से मनोरंजन उद्योग में कार्य कर रही है और उन्होंने भारतीय हिंदी फिल्मों एवं टेलीविजन उद्योग में काम किया है और वह एक अच्छी गायिका एवं निर्माता भी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि हाल ही में उन्हें 70 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए सम्मानित किया गया है और आपको बता दें कि उनका स्टारडम से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर अनगिनत प्रशंसकों को प्रेरित करता है।

वर्तमान में मनोरंजन उद्योग में जाने का सपना देखने वाली बहुत सी लड़कियां उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मनती हैं, और वह एक अच्छी कंटेंट क्रिएटर भी हैं तथा सोशल मीडिया में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उनके बारे में-

मानसी पारेख की जीवनी (Manasi Parekh Biography)

नाम (Name)मानसी पारेख
पेशा (Profession)अभिनेत्री, गायिका, कंटेंट क्रिएटर
जन्म (Date Of Birth)10 जुलाई 1986
जन्म स्थान (Birth Place)अहमदाबाद, गुजरात, भारत
उम्र (Age)38 वर्ष (2024 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)कर्क
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)अहमदाबाद, गुजरात
शिक्षा (Education)अंग्रेजी साहित्य में स्नातक
शौक (Hobbies)सिंगिंग, ट्रैवलिंग, कुकिंग, रीडिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)पार्थिव गोहिल
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$1.5 मिलियन (करीब ₹12 करोड़)

मानसी पारेख कौन है? (Who Is Manasi Parekh?)

मानसी पारेख एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका निर्माता और कंटेंट क्रिएटर हैं एवं उन्हें जिंदगी का हर रंग गुलाल एवं सुमित संभाल लेगा जैसे धारावाहिक और कच्छ एक्सप्रेस मूवी में मोंगी के उनके किरदार के लिए 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है।

मानसी पारेख का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

अभिनेत्री मानसी पारे का जन्म गुरुवार 10 जुलाई 1986 को गुजरात के अहमदाबाद के एक हिंदू परिवार में हुआ था, और उनके तेरा का नाम महेश पारेख एवं माता जी का नाम मनीषा पारेख है, आपको बता दे वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और उनके माता-पिता ने उनके हर फैसला में उनका साथ दिया है।

मानसी पारेख की शिक्षा (Manasi Parekh Education)

अभिनेत्री मानसी पारेख का पालन पोषण मुंबई में हुआ है और उन्होंने मुंबई के जेबी वच्छा हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और फिर उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया जहां से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

मानसी पारेख का परिवार (Manasi Parekh Family)

पिता का नाम (Father’s Name)महेश पारेख
माता का नाम (Mother’s Name)मनीष पारेख
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)पार्थिव गोहिल
बेटी का नाम (Daughter’s Name)निरवी गोहिल
बेटे का नाम (Son’s Name)कोई नहीं

मानसी पारेख की उम्र (Manasi Parekh Age)

अभिनेत्री मानसी पारेख वर्ष 2024 के अनुसार 38 वर्ष की हो चुकी है और वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती है तथा हिंदू धर्म को मानती हैं और उन्हें गाना गाना, योग करना, किताब पढ़ना, खान पकाना और यात्राएं करना पसंद है।

मानसी पारेख के पति (Manasi Parekh Husband)

अभिनेत्री मानसी पारेख का विवाह है 17 अप्रैल 2008 को उनके बॉयफ्रेंड पार्थिव गोहिल के साथ हुआ जो कि एक पार्श्वगायक है और 28 नवंबर 2016 को उनके परिवार में एक बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम निरवी गोहिल है।

आपको बता दें कि उनके पति पार्थिव गोहिल ने भी उनके माता-पिता के तरह ही उनके फसलों का सम्मान किया है और वह अपने पति के साथ एक बहुत ही अच्छी मैरिड लाइफ बता रही हैं।

मानसी पारेख का करियर (Manasi Parekh Career)

अभिनेत्री मानसी पारेख के करियर की बात करें तो आपको बताने की उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 में टीवी सीरियल कितनी मस्त है जिंदगी के साथ की थी और 2005 में हुआ है इंडिया कॉलिंग में चांदनी किरदार निभाती नजर आई जो लोगों को काफी पसंद आया और वह टेलीविजन का एक जाना माना चेहरा बन गई।

इसके बाद उन्होंने ज़ी टीवी के रियलिटी शो स्टार या रॉकस्टार जीतकर अपनी गायन प्रतिभा को साबित किया जिससे वह एक कुशल अभिनेत्री के साथ-साथ एक कुशल गायिका भी बन गई।

इसके बाद उन्हें जिंदगी का हर रंग गुलाल सुमित संभाल लेगा जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करने का मौका मिला जिन्होंने उनकी लोकप्रियता को शिखर पर पहुंचा दिया, और लगभग 8 वर्षों तक टेलीविजन उद्योग में काम करने के बाद उन्होंने 2012 में फिल्म ‘लीलाई’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे।

उनकी पहली फिल्म तमिल फिल्म थी और इसके बाद 2019 में उन्हें फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक से बॉलीवुड में डेब्यू करनेका मौका मिला जहां उन्होंने अपने डेब्यू साथ ही लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया और खूब प्रशंसाएं प्राप्त की।

इसी प्रकार लगभग दो दशकों तक फिल्म और टेलीविजन उद्योग में कार्य करते हुए 2022 में उन्होंने एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया और कच्छ एक्सप्रेस नाम की एक फिल्म रिलीज की जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री और निर्माता का किरदार निभाया है और उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है।

YearTitle
2004-05कितनी मस्त है जिंदगी
2005-06इंडिया कॉलिंग
2005कसौटी जिंदगी की
2007आहट
2009सात फेरे : सलोनी का सफर
2010सपना बाबुल का…. विदाई
2010 11जिंदगी का हर रंग…..गुलाल
2011स्टार या रॉकस्टार
2012एक हजारों में मेरी बहना है
2012लीलाई
2015-16सुमित संभाल लेगा
2017बिग बॉस 11
2019उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक
2023कच्छ एक्सप्रेस
2024झामकुड़ी

मानसी पारेख की कुल संपत्ति (Manasi Parekh Net Worth)

संपत्ति की बात करें तो आपको बता दें विभिन्न स्रोतों सेप्राप्त हुई जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में उनकी कुल संपत्ति करीब $1.5 मिलियन है जो भारतीय रूपयों में लगभग ₹12 करोड़ होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत अभिनय, सिंगिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)यूट्यूब, सोशल मीडिया, ब्रांड विज्ञापन

मानसी पारेख से जुड़े महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • अभिनेत्री मानसी पारेख का जन्म गुजरात के अहमदाबाद और पालन पोषण मुंबई में हुआ है।
  • अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होंने विभिन्न अभिनय एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
  • उन्होंने बहुत कम उम्र से ही श्रीमती मधुबाला चावल और श्री श्रीकांत विकार से भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था।
  • उन्होंने 11 वर्ष की उम्र में पहली बार लाइव प्रस्तुति दी।
  • उन्होंने भारत के अमेरिका के विभिन्न शहरों में संगीत कार्यक्रमों के दौरान अपनी प्रस्तुति दी है।
  • उन्हें झलक दिखला जा, बिग बॉस किचन चैंपियन जैसे रियलिटी टीवी शो में अतिथि के रूप में देखा गया है।
  • उन्होंने हिंदी धारावाहिक और फिल्मों के साथ-साथ कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है।
  • उन्होंने गोरकेरी, कच्छ एक्सप्रेस और झामकुड़ी जैसी गुजराती फिल्मों का निर्माण किया है।
  • वह अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।
  • अपने आप को फिट रखने के लिए वह नियमित रूप से योगाभ्यास करती हैं।

मानसी पारेख के सोशल मीडिया

Instagramयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें
X (twitter)यहां क्लिक करें

FAQ :

मानसी पारेख का जन्म कब और कहां हुआ?

10 जुलाई 1986 को गुजरात के अहमदाबाद में

मानसी पारेख की उम्र कितनी है?

38 वर्ष (2024 केअनुसार)

मानसी पारेख की बेटी कौन है?

निरवी गोहिल

मानसी पारेख के पति कौन हैं?

पार्श्वगायक पार्थिव गोहिल

मानसी पारेख की नेटवर्थ कितनी है?

$1.5 मिलियन (करीब ₹12 करोड़)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment