मल्लिका शेरावत का जीवन परिचय | Mallika Sherawat Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
मल्लिका शेरावत का जीवन परिचय | Mallika Sherawat Biography In Hindi

दोस्तों यदि आप मनोरंजन जगत के बारे में खबर रखते हैं तो आपको मालूम होगा कई बार कलाकारों को उनके किरदार के लिए बहुत सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है और इन कलाकारों में अधिकतर अभिनेत्रियां होती है।

और आज की आपने इस लेख में हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैं बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया, परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और अपने आप को एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मल्लिका शेरावत की जीवनी (Mallika Sherawat Biography)

नाम (Name)मल्लिका शेरावत
वास्तविक नाम (Real Name)रीमा लांबा
पेशा (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
जन्म (Date Of Birth)रविवार, 24 अक्टूबर 1976
जन्म स्थान (Birth Place )हिसार, हरियाणा, भारत
उम्र (Age)48 वर्ष (2024 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)वृश्चिक
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)रोहतक, हरियाणा
शैक्षिक योग्यता (Education)दर्शन शास्त्र में स्नातक
शौक (Hobbies)डांस करना और यात्राएं करना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)सिरिल ऑक्सेफैंस
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)तलाकशुदा
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$15 मिलियन (करीब ₹120 करोड़)

मल्लिका शेरावत कौन है? (Who Is Mallika Sherawat?)

मल्लिका शेरावत एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में कार्य करती है और उन्हें ख्वाहिश मर्डर जैसी फिल्मों मे उनके बोल्ड किरदार के लिए जाना जाता है और उनका वास्तविक नाम रीमा लांबा है।

मल्लिका शेरावत का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

मल्लिका शेरावत का जन्म हरियाणा के हिसार के एक छोटे से गांव मोठ में रविवार 24 अक्टूबर 1976 को हुआ था, उनके पिता का नाम मुकेश कुमार लांबा है जो सिंचाई विभाग में वरिष्ठ अभियंता के पद पर कार्य कर चुके हैं और उनकी माता जी का नाम संतोष शेरावत है और उनकी एक छोटे भाई हैं जिनका नाम विक्रम लांबा है।

आपको बताने की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का वास्तविक नाम रीमा लांबा है परंतु उन्होंने रीमा नाम की अन्य अभिनेत्री के साथ भ्रम से बचने की स्थिति के लिए अपना स्क्रीन नाम मल्लिका शेरावत रख लिया था।

मल्लिका शेरावत की शिक्षा (Mallika Sherawat Education)

मल्लिका शेरावत ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली से प्राप्त की है और इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में एडमिशन लिया और यहां से दर्शनशास्त्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

मल्लिका शेरावत का परिवार (Mallika Sherawat Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मुकेश कुमार लांबा
माता का नाम (Mother’s Name)संतोष शरावत
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)विक्रम लांबा
पूर्व पति का नाम (Ex-Husband’s Name)करण सिंह गिल

मल्लिका शेरावत की उम्र (Mallika Sherawat Age)

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत वर्ष 2024 के अनुसार 48 वर्ष की हो चुकी है और वह एक बहुत ही पारंपरिक हिंदू परिवार से तालुका रखती है तथा हिंदू धर्म को मानती हैं एवं उन्हें यात्राएं करना और डांस करना अच्छा लगता है।

मल्लिका शेरावत के पति (Mallika Sherawat Husband)

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने वर्ष 1997 में पायलट करण सिंह गिल के साथ विवाह किया था परंतु उनकी यह शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई और बहुत ही जल्द दोनों का तलाक हो गया, क्योंकि तलाक का कलंक उन्हें बॉलीवुड में सफल होने से रोकता इसलिए उन्होंने अपनी शादी को ज्यादा से ज्यादा छुपाने का प्रयास किया।

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Thing)

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)ज्ञात नहीं
पसंदीदा भोजन (Favourite Food)मल्टी ग्रेन टोसट, शाकाहारी सलाद
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)ज्ञात नहीं
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)ज्ञात नहीं

मल्लिका शेरावत का करियर (Mallika Sherawat Movies)

अपनी इतनी मल्लिका शेरावत के करियर की बात करें तो जैसा कि हमने जाना वह एक बहुत ही पारंपरिक और छोटे से परिवार से आती हैं इसके कारण उन्हें अपने करियर की शुरुआती दिनों मैं कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडा और उनके परिवार ने भी शुरुआत में उनके इस फैसले का समर्थन नहीं किया।

इसकेबाद भी मल्लिका शेरावत अपनी बात पर आनी नहीं और उन्होंने रूढ़िवादियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ने का फैसला यह और एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद विभिन्न अभिनेताओं के साथ अलग-अलग विज्ञापनों में नजर आई।

2002 में उन्हें पहली बार फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए में एक छोटे से किरदार को निभाने कामा को प्राप्त हुआ और इसके बाद 2003 मे वह फिल्म ख्वाहिश में नजर आई जहां पर उनके बोर्ड किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया परंतु साथ ही उन्हे बदनामी भी खेलने पड़ी।

इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया यहां पर उन्होंने कई सारे बोलो सीन भी दिए और साथ ही उन्होंने कुछ चीनी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है, और 2015 में वह आखिरी डर्टी-पॉलिटिक्स नाम की फिल्में नजर आई थी।

2015 से लेकर अब तक एक लंबे समय से अभिनय केक्षेत्र से दूर रहने के बाद एक बार फिर से मल्लिका शेरावत फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो” के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना कम बैक करने जा रही हैं।

वर्षशो का नाम
2002जीना सिर्फ मेरे लिए
2003ख्वाहिश
2004मर्डर
2006प्यार के साइड इफेक्ट्स
2007गुरु
2007वेलकम
2011डबल धमाल
2011बिन बुलाए बराती
2015डर्टी पलिटिक्स
2016टाइम रेडर्स
2022आरकेएवाई
2024 विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

मल्लिका शेरावत की कुल संपत्ति (Mallika Sherawat Net Worth)

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की कुल संपत्ति की बात करें यह तो प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में उनकी कुल संपत्ति $15 मिलियन है जो भारतीय रूपों में लगभग ₹120 करोड़ होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत अभिनय, ब्रांड विज्ञापन आदि हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$15 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)120 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, सोशल मीडिया, ब्रांड विज्ञापन आदि

मल्लिका शेरावत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • मल्लिका शेरावत का जन्म और पालन पोषण एक मध्यम वर्गीय संयुक्त परिवार में हुआ है।
  • बचपन में वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स की नकल करती थी।
  • अपने स्कूल के समय वह अपनी कक्षा की टॉपर हुआ करती थी।
  • अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक एयर होस्टेस के रूपमें काम किया है।
  • फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए वह अपने परिवार से भाग कर मनोरंजन उद्योग की ओर आ गई।
  • जब वह घर से भागी तो उन्होंने अपनी नानी के गहने बेच दिए थे ।
  • उन्होंने कुछ लघु वीडियो में भी काम किया है।
  • 2004 में हिंदी फिल्म मर्डर में अपने बोर्ड किरदार को निभाने के बाद वह पहली बार दुनिया की नजर में आई।
  • उन्होंने कुछ चीनी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
  • वह बराक ओबामा और बिल गेट्स जैसी प्रसिद्ध हस्तियों से मिल चुकी है।
  • वह फिट रहने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करती है।

मल्लिका शेरावत के सोशल मीडिया

Instagramयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें

FAQ :

मल्लिका शेरावत का जन्म कब और कहां हुआ?

रविवार 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार में

मल्लिका शेरावत की उम्र कितनी है?

48 वर्ष 2024 के अनुसार

मल्लिका शेरावत की नेटवर्थ कितनी है?

$15 मिलियन (करीब ₹120करोड़)

मल्लिका शेरावत के पिता कौन हैं?

मुकेश कुमार लांबा

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment