कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography In Hindi

आप सभी कपिल शर्मा के नाम से भली भांति परिचय तो होंगे जो कि भारत की सबसे जाने माने हास्य अभिनेताओं में से एक है और उन्होंने यह उपलब्धि अपनी मेहनत एवं बहुत सी कठिनाइयों का सामना करने के बाद प्राप्त की है और इसी की बैदौलत उन्होंने नाम, पैसा और शोहरत कमाई है।

आपको बताने कपिल शर्मा को केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में भी पसंद किया जाता है और वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं जिन्होंने हर समय पर उनके साथ दिया और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम उनके बारे में जानने वाले हैं तो आज जानते हैं उनके बारे में –

कपिल शर्मा की जीवनी (Kapil Sharma Biography)

नाम (Name)कपिल शर्मा
पेशा (Profession)हास्य अभिनेता, अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक
जन्म (Date Of Birth)2 अप्रैल 1981
जन्म स्थान (Birth Place)अमृतसर, पंजाब, भारत
उम्र (Age)44 वर्ष 2025 के अनुसार
राशि (Zodiac Sign)मेष राशि
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)अमृतसर, पंजाब
शौक (Hobbies)सिंगिंग करना
सोशल मीडिया (Social Media)Instagram
X (Twitter)
Facebook

कपिल शर्मा कौन है? (Who is Kapil Sharma?)

कपिल शर्मा एक भारतीयए अभिनेता फिल्म निर्माता गायक और हास्य अभिनेता है और उन्होंने अब्बास मस्तान की फिल्म किस किसको प्यार में अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

कपिल शर्मा की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर
कॉलेज (College)हिंदू कॉलेज, अमृतसर
एपीजे कॉलेज ऑफ़ इन आर्ट्स, जालंधर
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक

कपिल शर्मा का परिवार (Kapil Sharma Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जितेंद्र कुमार पुंज (वर्ष 2004 में कैंसर के कारण निधन)
माता का नाम (Mother’s Name)जनक रानी
बहन का नाम (Sister’s Name)पूजा शर्मा
भाई का नाम (Brother’s Name)अशोक कुमार शर्मा

कपिल शर्मा की उम्र (Kapil Sharma Age)

कपिल शर्मा का जन्म गुरुवार, 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर के एक हिंदू परिवार में हुआ और वर्ष 2025 के अनुसार वह 44 वर्ष केहो चुके हैं एवं उनकी राशि मेष है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography In Hindi
Kapil Sharma Age

कपिल शर्मा की पत्नी (Kapil Sharma Wife)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)गिन्नी चतरथ
पत्नी (Spouse/ Wife)गिन्नी चतरथ
बच्चे (Children)बेटी – अनायरा शर्मा
बेटा – नाम ज्ञात नहीं (जन्म 2021)

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)राजमा चावल, आलू पराठे
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)लंदन
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)दीपिका पादुकोण

कपिल शर्मा शारीरिक आकड़े (Physical Stats)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 175 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट 9 इंच
वजन (Weight – Approx)80 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurements)40 – 34 – 12

कपिल शर्मा का करियर (Career)

कपिल शर्मा की करियर की बात करें तो आपको बताने की उनका जन्म और पालन-पोषण एक बहुत ही सामान्य परिवार में हुआ है उन्हें शुरुआत से अभिनय की दुनिया में दिलचस्पी रही है और कॉलेज के दौरान अपना जेब खर्च चलाने के लिए वह नाटकों का निर्देशन करते थे।

वर्ष 2006 में उन्होंने कॉमेडी शो हंसदें हंसादें रावो के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत की और वर्ष 2015में मस्तान अब्बास की फिल्में किस-किस को प्यार करूं के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और उन्हें वर्ष 2010 में टीवी शो कॉमेडी सर्कस के साथ लोकप्रियता प्राप्त हुई और 2016 में धारावाहिक द कपिल शर्मा शो के साथ उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी।

कपिल शर्मा की फिल्में (Kapil Sharma Movies)

  • 2010 – भावनाओं को समझो
  • 2015 – एबीसीडी 2
  • 2015 – किस-किस को प्यार करूं
  • 2017 – फिरंगी
  • 2018 – सन ऑफ मनजीत सिंह
  • 2020 – इट्स माय लाइफ
  • 2023 – ज्विगेटो

कपिल शर्मा के टीवी शो (Kapil Sharma TV Show)

  • 2007 द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3
  • 2011-12 – स्टार या रॉकस्टार
  • 2010-13 – कॉमेडी सर्कस
  • 2013 – झलक दिखलाजा सीजन
  • 6 2013-16 – कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
  • 2014 – कौन बनेगा करोड़पति सीजन
  • 8 2016 – द कपिल शर्मा शो
  • 2018 – कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा
  • 2018 – वर्तमान द कपिल शर्मा शो सीजन 2
  • 2020 – द हनी बनी शो विद कपिल शर्मा

कपिल शर्मा की कुल संपत्ति (Kapil Sharma Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)35 मिलियन (2025 के अनुसार)
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹300 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)₹30 करोड़ +
सैलरी (Salary)₹5 करोड़ / एपिसोड (2025 के अनुसार)
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, व्यवसाय, टीवी शोज, इन्वेस्टमेंट, आदि

Read More

कपिल शर्मा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • कपिल शर्मा का जन्म और पालन-पोषण पंजाब के अमृतसर के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उनके पिताजी जितेंद्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
  • कपिल शर्मा अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां को देते है जिन्होंने हर कदम पर उनके साथ दिया है।
  • उन्होंने जालंधर के एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
  • कॉलेज के दौरान अपना खर्च चलाने के लिए वह नाटकों का निर्देशन करते थे।
  • अपने करियर की शुरुआती दिनों में वह घर चलाने के लिए हर प्रकार का छोटा-मोटा कार्य करते थे।
  • 2004 में उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया जिसके बाद उन्हें परिवार की जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ी।
  • 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक थिएटर कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्हें बचपन से गायन का शौक था और इसी चीज ने शहर में आने के लिए प्रेरित किया।
  • अक्टूबर 2022 में उन्होंने यह खुलासा किया कि उन्हें एक बार सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था।
  • जुलाई 2025 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कनाडा में एक कैफे की शुरुआत की।

FAQ:

कपिल शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ?

2 अप्रैल 1981, को पंजाब के अमृतसर म

कपिल शर्मा उम्र कितनी है?

44 वर्ष, 2025 के अनुसार

कपिल शर्मा पत्नी कौन है?

गिन्नी चतरथ (विवाह 12 दिसंबर 2018)

कपिल शर्मा की बेटी का क्या नाम है?

अनायरा शर्मा

कपिल शर्मा की कुल संपत्ति कितनी है?

2025 के अनुसार करीब $35 मिलियन, लगभग ₹300 करोड़ +

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment