इब्राहिम अली खान का जीवन परिचय | Ibrahim Ali Khan Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
इब्राहिम अली खान का जीवन परिचय | Ibrahim Ali Khan Biography In Hindi

पिछले कुछ समय से लगातार मनोरंजन इंडस्ट्री में स्टार किड्स की एंट्री हो रही है और अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ने वाला है और यह नाम है इब्राहिम अली खान का जो अपनी पहली फिल्म नादानियां के साथ बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रहे हैं।

इब्राहिम अली खान बॉलीवुड के जाने माने स्टार किड्स में आते हैं और फैंस काफी लंबे समय इसका इंतजार कर रहे थे और अब वह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी के साथ लोगों के बीच आने के लिए तैयार है। आज हम अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इब्राहिम अली खान के बारे में जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं उनके बार में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इब्राहिम अली खान की जीवनी (Ibrahim Ali Khan Biography)

नाम (Name)इब्राहिम अली खान
पेशा (Profession)अभिनेता
जन्म (Date Of Birth)अक्टूबर 2001
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)24 वर्ष (2025 केअनुसार)
राशि (Zodiac Sign)मत्स
धर्म (Religion)इस्लाम
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शौक (Hobbies)फुटबॉल खेलना, क्रिकेट खेलना
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$1.5 मिलियन (करीब ₹12 करोड़)

इब्राहिम अली खान कौन है? (Who is Ibrahim Ali Khan ?)

इब्राहिम अली खान भारतीय अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के बेटे हैं और वह फिल्म ‘नादानियां’ के साथ भारतीय सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं तथा अभिनेत्री करीना कपूर उनकी सौतेली मां है।

इब्राहिम अली खान की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक

इब्राहिम अली खान का परिवार (Ibrahim Ali Khan Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सैफ अली खान
माता का नाम (Mother’s Name)अमृता सिंह
करीना कपूर (सौतेली मां)
बहन का नाम (Sister’s Name)सारा अली खान
भाई का नाम (Brother’s Name)तैमूर अली खान (सौतेला भाई) जहांगीर अली खान (सौतेले भाई)

इब्राहिम अली खान की उम्र (Ibrahim Ali Khan Age)

अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म अक्टूबर 2001 में मुंबई के एक प्रसिद्ध फिल्मी परिवार में हुआ और 2025 के अनुसार वह 25 वर्ष के हो चुके हैं एव उनकी राशि मत्स है।

इब्राहिम अली खान का जीवन परिचय | Ibrahim Ali Khan Biography In Hindi
Ibrahim Ali Khan Age

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)पलक तिवारी
पत्नी (Spouse/ Wife)N/A
बच्चे (Children)N/A

इब्राहिम अली खान की फिल्म (Career)

इब्राहिम अली खान के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उनके अभिनय कबीर की शुरुआत काफी कम उम्र में हो गई थी और 2008में उन्होंने फिल्म टशन में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की और 2025 में वह अभिनेत्री खुशी कपूर केसाथ अपनी पहली फिल्म नादानियां लेकर आ रहे हैं जिसमें वह मुख्य भूमिका में अभी नहीं करते नजर आएंगे।

इब्राहिम अली खान की कुल संपत्ति (Ibrahim Ali Khan Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$1.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, व्यवसाय, सोशल मीडिया, आदि

इब्राहिम अली खान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • इब्राहिम अली खान का जन्म और पालन पोषण मुंबई के एक संपन्न और फिल्मी दुनिया से जुड़े परिवार में हुआ है।
  • उनके पिता सैफ अली खान एक जाने माने अभिनेता तथा उनकी मां अमृता सिंह एक सफल अभिनेत्री हैं।
  • भारत की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर उनकी सौतेली मां है।
  • उनकी बहन सारा अली खान वर्तमान भारतीय सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री में से एक हैं।
  • उनके दो सौतेले भाई हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।
  • इब्राहिम अली खान के करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में हो गई थी।
  • उन्होंने 7 साल की उम्र में 2008 में रिलीज हुई फिल्म टशन में यंग जिमी के रूप में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया।
  • 2025 में व अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ अपनी पहली लीड रोल फिल्म नादानियां लेकर आ रहे हैं।
  • आपको बता दें कि वह एक फिटनेस फ्रीक है और अपने आप को फिट रखने के लिए नियमित व्यायाम और जिम करते हैं।
  • उन्हें अपने खाली समय में नए-नए स्थानों की यात्रा करना तथा क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद है।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

इब्राहिम अली खान का जन्म कब और कहां हुआ?

इब्राहिम अली खान का जन्म अक्टूबर 2001 मै हुआ।

इब्राहिम अली खान की उम्र कितनी है?

25 वर्ष (2025 के अनुसार)

इब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड कौन है?

पलक तिवारी अभिनेत्री (श्वेता तिवारी की बेटी)

इब्राहिम अली खान की नेटवर्थ कितनी है?

2025 के अनुसार, करीब $1.5 मिलियन लगभग 12 करोड़

इब्राहिम अली खान की बहन कौन है?

भारतीय अभिनेत्री सारा अली खान

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment