दिव्या खोसला कुमार का जीवन परिचय | Divya Khosla Kumar Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
दिव्या खोसला कुमार का जीवन परिचय | Divya Khosla Kumar Biography In Hindi

दिव्या खोसला कुमार का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, बच्चे, संपत्ति सोशल मीडिया (Divya Khosla Kumar Biography In Hindi, Bio, Birthday, Education, Family, Age, Husband, Children, Social Media, & More?

दोस्तों आप सभी टी-सीरीज के बारे में जरुर जानते होंगे जो की दुनिया की सबसे पॉपुलर म्यूजिक निर्माता कंपनी है और हो सकता है आप टी-सीरीज के निर्देशक भूषण कुमार के बारे में जानते होंगे, परंतु क्या आपउनकी पत्नी दिव्या खोसला के बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें दिव्या खोसला एक भारतीय अभिनेत्री निर्माता और निर्देशक हैं जो हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम करती है और वह लगभग दो दशक से मनोरंजन उद्योग में कार्य कर रही हैं और अब तक कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है।

आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया में भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इसी प्रकार उनसे जुड़ी और बातों को जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े –

दिव्या खोसला कुमार की जीवनी (Divya Khosla Kumar Biography)

नाम (Name)दिव्या खोसला कुमार
पेशा (Profession)फैशन डिजाइनर, मॉडल एवं उद्यमी
जन्म (Date Of Birth)शुक्रवार, 27 नवंबर 1981
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
उम्र (Age)43 वर्ष (2024 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)धनु
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)दिल्ली भारत
शिक्षा (Education)वाणिज्य में स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)भूषण कुमार
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$5 मिलियन (करीब ₹42 करोड़)

दिव्या खोसला कुमार कौन है? (Who Is Divya Khosla Kumar?)

दिव्या खोसला कुमार एक भारतीय अभिनेत्री निर्माता और निर्देशक हैं जो मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं और उन्होंने सनम रे और यारियां जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है और वह कुछ संगीत वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

दिव्या खोसला कुमार का जीवन परिचय | Divya Khosla Kumar Biography In Hindi

रिद्धिमा कपूर साहनी का जीवन परिचय

दिव्या खोसला कुमार का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

दिव्या खोसला का जन्म शुक्रवार 27 नवंबर 1981 को भारत की राजधानी दिल्ली के एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता एक व्यवसायी है जो कि एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक है एवं उनकी मां का नाम अनीता खोसला है जिनकी मृत्यु 2023 में हो गई थी।

आपको बता दें कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और उनके कोई यह भाई बहन नहीं है, और उनका बचपन एक मध्यम वर्गीय रूढ़िवादी परिवार में बीता है।

मुस्कान बामने का जीवन परिचय

दिव्या खोसला कुमार की शिक्षा (Divya Khosla Kumar Education)

अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद दिव्या खोसला ने जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से ऑनर्स में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और इसके बाद वह मुंबई आ गई जहां उन्होंने सिनेमेटोग्राफी का कोर्स किया है।

दिव्या खोसला कुमार का परिवार (Divya Khosla Kumar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)स्वर्गीय अनीता खोसला
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)भूषण कुमार
बेटी का नाम (Daughter’s Name)कोई नहीं
बेटे का नाम (Son’s Name)रूहान

दिव्या खोसला कुमार की उम्र (Divya Khosla Kumar Age)

दिव्या खोसला वर्ष 2024 के अनुसार 45 वर्ष की हो चुकी है और वह एक मध्यम वर्गीय राष्ट्र भूमि वाले परिवार से आती है तथा उनकी राशि धनु है और वह हिंदू धर्म को मानती हैं।

दिव्या खोसला कुमार के पति (Divya Khosla Kumar Husband)

दिव्या खोसला का विवाह टी-सीरीज के वर्तमान निर्देशक भूषण कुमार के साथ हुआ है और आपको बता दें कि उनकी पहली मुलाकात फिल्म “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” के सेट पर हुई थी, और पहले ही नजरों में वह एक दूसरे से प्यार कर बैठे।

इसके बाद दोनों के मध्य बातें हुई और एक बार भूषण कुमार ने दिव्या और उनके परिवार को अपनी बहन की शादी में आमंत्रित किया जहां दिव्या के माता-पिता को भी भूषण काफी ज्यादा पसंद आई और उन्होंने दोनों को शादी की अनुमति दे दी।

हालांकि भूषण कुमार काफी ज्यादा अमीर है परंतु उन्होंने बहुत ही सादगी के साथ 13 फरवरी 2005 को कटरा स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में शादी की और अक्टूबर 2011 में उनके घर एक बेटा हुआ जिसका नाम रूहान है।

दिव्या खोसला कुमार का जीवन परिचय | Divya Khosla Kumar Biography In Hindi

दिव्या खोसला कुमार का करियर (Divya Khosla Kumar Career)

आपको बता दें कि दिव्या खोसला को बचपन से ही अभिनय के पति काफी ज्यादा दिलचस्पी रही है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में किसी और इसके बाद में कई संगीत वीडियो में नजर आई, और 2004 में उन्होंने फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के साथ अभिनय की दुनिया में अपने कदम रखे।

इसके बाद में 2004 में ही फिल्म लव टुडे में अभिनय करती हुई नजर आई और 2014 में उन्होंने फिल्म यारियां के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपने कदम रखे और इसके बाद उन्होंने एक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म सनम रे का निर्देशन किया और यह दोनों फिल्में काफी ज्यादा हिट रही।

निर्देशन के क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए है उन्होंने अभिनव से एक लंबा ब्रेक ले लिया और 2017 में फिल्में बुलबुल के साथ अभिनय में अपनी वापसी की एवं 2021 मे वह अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म सत्यमेव जयते-2 में अभिनय करती हुई नजर आई।

मल्लिका शेरावत का जीवन परिचय

YearTitle
2004लव टुडे
2004अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
2016सनम रे
2017बुलबुल
2021सत्यमेव जयते 2
2023यारियां 2
2024सावी

दिव्या खोसला कुमार की कुल संपत्ति (Divya Khosla Kumar Net Worth)

दिव्या खोसला की कुल संपत्ति की बात करें तो आपको बता दें कि उनकी संपत्ति के बारे में अलग-अलग स्थानों मैं अलग-अलग विवरण दिया गया है परंतु सामने आई एक लेटेस्ट खबर के अनुसार उनकी कुल संपत्ति कारी $5 मिलियन है जो भारतीय रूपयों में लगभग 42 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹42 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)उद्योग, मॉडलिंग, आदि
दिव्या खोसला कुमार का जीवन परिचय | Divya Khosla Kumar Biography In Hindi

दिव्या खोसला कुमार से जुड़े महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • दिव्या खोसला का जन्म और पालन पोषण दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है।
  • वह अपने स्कूल और कॉलेजके दिनों मे बहुत अच्छी छात्रा रही है।
  • बचपन में उनकी मां उन्हे फिल्म देखने की इजाजत नहीं देती थी।
  • 18 साल की उम्र में उन्हें कुछ प्रिंट विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला।
  • जब मैं 20 वर्ष की थी तो वह मुंबई आ गई और उन्होंने अभिनय के क्षेत्र मैं कौशल तलाशने में शुरू कर दिए।
  • 2004 में उन्होंने फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के साथ अभिनय करियर की शुरुआत की
  • वर्ष 2005 में उनका विवाह भूषण कुमार के साथ हुआ जिसके बाद उन्होंने अभिनय से लंबा ब्रेक ले लिया।
  • उन्होंने यारियां और सनम रे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
  • उन्हें अपने खाली समय में नृत्य करना, लिखना और पढ़ना पसंद है।
  • उन्हें अब तक काफी सारी पत्रिकाओं के कवर पेज पर चित्रित किया जा चुका है।
  • वह भगवान गणेश में गहरी आस्था रखती हैं।

दिव्या खोसला कुमार के सोशल मीडिया

Instagramयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें
X (twitter)यहां क्लिक करें

FAQ

दिव्या खोसला कुमार का जन्म कब और कहां हुआ?

शुक्रवार, 27 नवंबर 1981को दिल्ली में

दिव्या खोसला कुमार की उम्र कितनी है?

43 वर्ष (2024 के अनुसार)

दिव्या खोसला कुमार के पति कौन हैं?

टी-सीरीज के वर्तमान निर्देशक भूषण कुमार

दिव्या खोसला कुमार के बेटे का क्या नाम है?

रूहान भूषण

दिव्या खोसला कुमार की कुल संपत्ति कितनी है?

$5 मिलियन (करीब ₹42 करोड़)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment