देव जोशी (बालवीर) का जीवन परिचय | Dev Joshi Biography in Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
देव जोशी का जीवन परिचय | Dev Joshi Biography in Hindi

यदि आप भारतीय टेलीविजन देखते हैं तो आपने बालवीर नाम का हिंदी टेलीविज़न शो जरूर देखा होगा, जिसमें एक बच्चा परियों की शक्तियों के साथ बुराई का सामना करता है। पर क्या आप इस धारावाहिक में बालवीर का किरदार निभाने वाले अभिनेता देव जोशी के बारे में जानते है।

आज की अपनी इस आर्टिकल में हम अभिनेता देव जोशी के बारे में की जानकारी देने जा रहे हैं जहां हम जानेंगे कि कैसे उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और इस मुकाम तक पहुंचे तो आईए जानते है उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देव जोशी की जीवनी (Dev Joshi Biography)

नाम (Name)देव जोशी
पेशा (Profession)अभिनेता
जन्म (Date Of Birth)28 नवंबर 2000, गुरुवार
जन्म स्थान (Birth Place)अहमदाबाद, गुजरात, भारत
उम्र (Age)25 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)धनु
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)मांस एवं मीडिया में स्नातक
शौक (Hobbies)स्विमिंग, स्केटिंग, साइकिलिंग, ट्रैकिंग
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$5 मिलियन (करीब ₹40 करोड़)

देव जोशी कौन है? (Who Is Dev Joshi?)

देव जोशी एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं जो बालवीर फ्रेंचाइजी में बालवीर और चंद्रशेखर में किशोर चंद्रशेखर आजाद की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं और वह अब तक 20 से अधिक गुजराती फिल्मों और टेलीविजन विज्ञापनों में कार्य कर चुके हैं।

देव जोशी की शिक्षा (Dev Joshi Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)एमिटी यूनिवर्सिटी मुंबई
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)मांस एवं मीडिया में स्नातक

देव जोशी का परिवार (Dev Joshi Family)

पिता का नाम (Father’s Name)दुष्यंत जोशी
माता का नाम (Mother’s Name)देवांगना जोशी
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित

देव जोशी की उम्र (Dev Joshi Age)

अभिनेता देव जोशी का जन्म गुरुवार 28 नवंबर 2000 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था और वर्ष 2025 के अनुसार उनकी आयु 25 वर्ष है तथा उनकी राशि धनु है।

देव जोशी का जीवन परिचय | Dev Joshi Biography in Hindi
Dev Joshi Age

Dev Joshi Engagement/Relationships

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)इंगेज्ड (19 जनवरी 2025)
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)आरती खरेल
पत्नी (Spouse/ Wife)आरती खरेल
बच्चे (Children)N/A

देव जोशी पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)ज्ञात नहीं
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)ज्ञात नहीं
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)व्हाइट, ब्लैक, ब्लू
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)अमिताभ बच्चन
ऋतिक रोशन
पसंदीदा खेल (Favourite Game)बैडमिंटन, क्रिकेट

देव जोशी (Dev Johsi TV Shows, Movies)

अभिनेता बालवीर के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था और 2009 में उन्होंने उन्होंने यंग शुक्रा के रूप में पहली बार अपनी टेलीविजन उपस्थिति और 2010 में उन्हें धारावाहिक काशी अब ना रहे तेरा कागज कोरा में यंग शौर्य के रूप में देखा गया।

वर्ष 2012 में उन्हें सोनी सब पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बालवीर मैं मुख्य किरदार बालवीर की भूमिका को निभाने का अवसर प्राप्त हुआ और उनका यह किरदार लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया और वह देखते ही देखते भारत के सबसे पॉपुलर बाल अभिनेता बन गए।

2016 तक इस भूमिका को निभाने के बाद उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक चंद्रशेखर मैं किशोर चंद्रशेखर आजाद की भूमिका निभाई और इसके बाद वह पुनः बालवीर की भूमिका को निभाने के लिए सोनी सब पर लौट आए। आपको बताने की वह अब तक 20 से भी अधिक गुजराती फिल्मों में कार्य कर चुके हैं और उन्होंने टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है।

धारावाहिक का नामवर्ष
भाग्यशाली2006-7
महिमा शनिदेव की2009-10
हमारी देवरानी2009 10
काशी : अब ना रहे तेरा कागज कोरा2010
देवों के देव महादेव2011
बालवीर2012-16
चंद्रशेखर2016 18
बालवीर रिटर्न्स2019-21
अलादीन : नाम तो सुना होगा2020
कुछ इस्माइल हो जाए…..विथ आलिया2020
बालवीर 32023
बालवीर 42024

देव जोशी की कुल संपत्ति (Dev Joshi Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹40 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)$0.5 मिलियन (लगभग)
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, सोशल मीडिया, व्यवसाय आदि
देव जोशी का जीवन परिचय | Dev Joshi Biography in Hindi

देव जोशी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • देव जोशी का जन्म और पालन पोषण गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है।
  • उन्हें बचपन से ही अभिनय के प्रति बहुत दिलचस्पी रही है।
  • उन्होंने छोटी उम्र से ही स्टेज शो करना प्रारंभ कर दिया था।
  • उन्हें सभी प्रकार के खेल खेलना और देखना पसंद है।
  • देव जोशी को नई वीडियो गेम और खिलौने इकट्ठा करने का शौक है।
  • वह एक्शन कॉमेडी मूवी देखना पसंद करते हैं।
  • स्कूलके दिनों मे उन्हें गणित और विज्ञान विषय बहुत पसंद थे।
  • वर्ष 2006 में उन्होंने पहली बार धारावाहिक भाग्यशाली के साथ अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की।
  • 2012 में उन्हें धारावाहिक बालवीर में बालवीर का किरदार निभाने कौसर मिला जिसने उन्हें पॉपुलर बना दिया।
  • आपको बता दें वह अब तक 20 से भी अधिक फिल्मों में कार्य कर चुके हैं।
  • वह अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं और नियमित रूप से व्यायाम करते हैं।
  • उन्हें अपनी खाली समय में फिल्में देखना, तैराकी करना साइकिल चलाना और ट्रैकिंग करना पसंद है।
  • अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन उनके पसंदीदा अभिनेता है।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
YouTubeयहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

देव जोशी का जन्म कब और कहां हुआ?

28 नवंबर 2000 को गुजरात के अहमदाबाद में

देव जोशी की पत्नी कौन है?

आरती खरेल (बैंकर)

देव जोशी की गर्लफ्रेंड कौन है?

आरती खरेल (बैंकर)

देव जोशी की नेटवर्थ कितनी है?

$5 मिलियन (करीब ₹40 करोड़), 2025 के अनुसार

देव जोशी की उम्र कितनी है?

25 वर्ष (2025 के अनुसार)

बालवीर का असली नाम क्या है

देव जोशी

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment