अनुव जैन का जीवन परिचय | Anuv Jain Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Updated On:

Follow Us
अनुव जैन का जीवन परिचय | Anuv Jain Biography In Hindi

संगीत सुनने में कितना अच्छा और मन को शांति देने वाला होता है और हो भी क्यों ना आखिर एक सुंदर संगीत के पीछे एक गायक, गीतकार और संगीतकार के सालों की मेहनत और समझ होती है एवं आप किसी न किसी गायक को अपना फेवरेट जरूर मानते होंगे।

संगीत बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको वर्षों तक संघर्ष करना होता है एवं सुरों की साधना करनी होती है तब जाकर कहीं आप एक गायक बन पाते हैं और आज हम इस लेख में हम भारत उभरते हुए गायक गीतकार और संगीतकार अनुव जैन के बारे में बात करने जा रहे हैं तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अनुव जैन की जीवनी (Anuv Jain Biography)

नाम (Name)अनुव जैन
पेशा (Profession)गायक, गीतकार, संगीतकार
जन्म (Date Of Birth)शनिवार, 11 मार्च 1995
जन्म स्थान (Birth Place)लुधियाना, पंजाब
उम्र (Age)30 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)मीन राशि
धर्म (Religion)ईसाई धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)लुधियाना पंजाब
शौक (Hobbies)संगीत सुनना, यात्राएं करना, फिल्में देखना
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$3 मिलियन (करीब ₹25 करोड़)

अनुव जैन कौन है? (Who is Anuv Jain?)

अनुव जैन एक भारतीय गायक गीतकार और संगीतकार है और वह अपने सरल राज वाले गीतों के लिए जाने जाते हैं जो प्रेम एवं दिल टूटने से जुड़े होते हैं और बारिशें, अलग आसमान, गुल, हुस्न, एवं तुम जो मेरे हो उनकी कुछ बेहतरीन कृतियां है।

अनुव जैन की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)नरसी मोनजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन

शारीरिक आकड़े (Anuv Jain Height And Weight)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 180 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट 9 इंच
वजन (Weight – Approx)70 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला

अनुव जैन का परिवार (Anuv Jain Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नही (2017 में मृत्यु हो गई)
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)अनिघा जैन (मेकअप आर्टिस्ट)
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं

अनुव जैन की उम्र (Anuv Jain Age)

अनुव जैन का जन्‍म लुधियाना, पंजाब को शनिवार, 11 मार्च 1995 हुआ था। वर्ष 2025 के अनुसार 30 वर्ष की हो चुके हैं एवं उनकी राशि मीन है।

अनुव जैन का जीवन परिचय | Anuv Jain Biography In Hindi
Anuv Jain Age

अनुव जैन की पत्नी (Anuv Jain Wife)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Spouse/ Wife)हृदि नारंग
अनुव जैन का जीवन परिचय | Anuv Jain Biography In Hindi
बच्चे (Children)N/A

अनुव जैन का करियर, गाने (Anuv Jain Songs)

अनुव जैन के करियर की बात करें तो आपको बता दें कि वह एक पंजाबी फैमिली में पहले बड़े हैं और उन्हें बचपन से ही संगीत से काफी लगाव रहा है और उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं में एक अच्छा संगीत बनाने के उद्देश्य से अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और 16 साल की उम्र में उन्होंने संगीत लिखना शुरू किया और उनका पहला गाना “मेरी बातों में तू” था।

21 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना काम यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना शुरू किया गया और उनका पहला रिकॉर्ड किया गया सॉन्ग “बारिशें” था जो एक सुपरहिट सॉन्ग है और स्पॉटिफाई पर इस सॉन्ग को 200 मिलियन से भी अधिक बार प्ले किया जा चुका है।

कॉविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने संगीत को अपने एक पूर्णकालिक करियर के रूप में अपने का फैसला किया और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान “अलग आसमान” एवं “गुल” जैसे हिट सॉन्ग रिलीज किया और उन्होंने देशभर में लाइव शो भी किए हैं इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी परफॉर्मेंस दी है।

गाने का नामरिलीज वर्ष
बारिशें2016
ओसियन2018
रिहा2019
मौला2020
अलग आसमान2020
मिश्री2020
गुल2021
मेरी बातों मे तू2022
मजाक2022
अंतरिक्ष2023
हुस्न2023
जो तुम मेरे हो2024
अफसोस2025

अनुव जैन की कुल संपत्ति (Anuv Jain Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$3 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹25 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)गायन, संगीत लेखन, कांसर्ट, सोशल मीडिया, आदि

अनुव जैन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • अनुव जैन का जन्म एवं पालन पोषण एक पंजाबी परिवार में हुआ है।
  • 2012 में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और यूट्यूब पर अपना पहला सॉन्ग मेरी बातों में तू अपलोड किया।
  • उन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में संगीत लिखना शुरू कर दिया था।
  • अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जेएडस एसोसिएट्स नामक कंपनी के लिए काम करना शुरू किया लेकिन बाद नौकरी छोड़ दी।
  • वर्ष 2019 में कोविद-19 महामारी के दौरान उन्होंने संगीत को अपने पूर्णकालिक करियर के रूप में चुना।
  • उनका पहला रिकॉर्ड किया गया गाना बारिशें है जो स्पॉटिफाई पर 200 मिलियन से अधिक बार स्टीम किया जा चुका है।
  • उन्होंने एक साक्षात्कार मैं बताया कि बारिशें सॉन्ग उन्होंने एक लड़की के लिए लिखा था जिसे वह प्यार करते थे।
  • वह वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरणा लेते हैं और उसी के आधार पर संगीत लिखते हैं।
  • 2023 में उन्होंने हसन नाम से एक सॉन्ग रिलीज किया जो उनका अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया गया सॉन्ग है।
  • अप्रैल 2024 में वह जैन संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित साउंड्स राइट में शामिल हुए थे।
  • 2025 में उन्होंने आप ढिल्लों के साथ अफसोस सॉन्ग रिलीज किया जो एप्पल म्यूजिक इंडिया चार्ट में एक नंबर पर पहुंच गया।
  • वह अपने आप को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करते हैं।
  • वह अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस का ध्यान रखते हैं और नियमित रूप से व्यायाम करते हैं।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

अनुव जैन का जन्म कब और कहां हुआ?

शनिवार, 11 मार्च 1995 को पंजाब के लुधियाना में

अनुव जैन उम्र कितनी है?

30 वर्ष, 2025 के अनुसार

अनुव जैन पत्नी कौन है?

हृदि नारंग

अनुव जैन बहन कौन है?

अनिघा जैन (जुड़वा : मेकअप आर्टिस्ट)

अनुव जैन नेटवर्थ कितनी है?

2025 के अनुसार करीब $3 मिलियन लगभग ₹25 करोड़

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment