अभिनव मनोहर (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Abhinav Manohar Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
अभिनव मनोहर (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Abhinav Manohar Biography In Hindi

आपको यह तो मालूम ही होगा कि आप भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है और कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही कम समय में इस लीग में अपना एक अलग नाम बनाया है।

आज किस आर्टिकल में हम जिनके बारे में बात करने वाले हैं वह भी इन्ही खिलाड़ियों में से एक है और उनका नाम अभिनव मनोहर है और वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभिनव मनोहर की जीवनी (Abhinav Manohar Biography)

नाम (Name)अभिनव मनोहर
पेशा (Profession)क्रिकेटर
जन्म (Date Of Birth)शुक्रवार, 16 सितंबर 1994
जन्म स्थान (Birth Place)बैंगलोर, भारत
उम्र (Age)31 वर्ष, 2025 के अनुसार
राशि (Zodiac Sign)कन्या राशि
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)बेंगलुरु, भारत
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$500000 (करीब ₹4 करोड़ +)

अभिनव मनोहर कौन है? (Who is Abhinav Manohar?)

अभिनव मनोहर एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और वह दाएं हाथ की बल्लेबाजी तथा लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।

अभिनव मनोहर की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक

अभिनव मनोहर का परिवार (Abhinav Manohar Family)

पिता का नाम (Father’s Name)मनोहर एस श्याम
माता का नाम (Mother’s Name)नीता मनोहर
बहन का नाम (Sister’s Name)कृतिका मनोहर सदारंगानी
शरण्या सदारंगानी (चचेरी बहन – क्रिकेटर)
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं

अभिनव मनोहर की उम्र (Abhinav Manohar Age)

अभिनव मनोहर का जन्म शुक्रवार 16 सितंबर 1994 को कर्नाटक के बेंगलुरु के एक हिंदू परिवार में हुआ और वर्ष 2025 के अनुसार वह 31 वर्ष के हो चुके हैं और उनकी राशि कन्या है।

अभिनव मनोहर (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | Abhinav Manohar Biography In Hindi
Abhinav Manohar Age

अभिनव मनोहर की गर्लफ्रेंड (Abhinav Manohar Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Affairs/ Girlfriend)ज्ञात नहीं
पत्नी (Spouse/ Wife)N/A
बच्चे (Children)N/A

शारीरिक आकड़े (Physical Stats)

लंबाई (Height – Approx)सेंटीमीटर में – 170 सेंटीमीटर
फुट और इंच मे -5 फुट 7 इंच
वजन (Weight – Approx)75 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला

अभिनव मनोहर का करियर (Career)

क्रिकेटर अभिनव मनोहर की काजल की बात करें तो बता दे उनका पालन पोषण एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है और उन्होंने तीन वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था तथा 6 वर्ष की उम्र में उनके पिता द्वारा उन्हें एक बल्ला दिया जिसने क्रिकेट में उनकी रुचि और बढ़ा दी।

अपने शानदार प्रदर्शन के कारण वह बहुत ही जल्द हैदराबाद स्टेट अंडर 14 टीम के खिलाफ मैच खेलने मैं सफल रहे लेकिन वह है इस मैच में बुरी तरह से घायल हो गए जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अगले दिन वह पुनः गेम खेलने पहुंच गए।

वर्ष 2021 में उन्होंने कर्नाटक के लिए अपनें t20 और लिस्ट ए करियर की शुरुआत की तथा वह कर्नाटक की टीम का विभिन्न स्तरों पर प्रतिनिधित्व करते हैं।

अभिनव मनोहर आईपीएल (Abhinav Manohar IPL 2025)

बात करें अभिनव मनोहर के आईपीएल यह तो बता दे उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत 2022 में कि जब उन्हें ₹2.6 करोड़ की राशि के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के साथ पदार्पण करने का मौका मिला और 2024 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा टीम में शामिल किया गया तथा 2025 में भी वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही चल रहे हैं।

अभिनव मनोहर की कुल संपत्ति (Abhinav Manohar Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$500,000, 2025 के अनुसार
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹4 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)गेम कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया, आदि

अभिनव मनोहर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • अभिनव मनोहर का जन्म और पालन पोषण बेंगलुरु के एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उन्होंने 3 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
  • 6 वर्ष की उम्र में उनके पिता द्वारा उन्हें एक बल्ला और और एक चमड़े का कटोरा दिया गया जिसे क्रिकेट में उनकी रुचि बढ़ा दी।
  • आपको बता दें कि वह अपने बचपन में टेनिस भी खेला करते थे लेकिन क्रिकेट में सफल बनाने के लिए उन्होंने टेनिस को छोड़ दिया।
  • अभिनव के पिता बेंगलुरु में जूते की एक दुकान चलते हैं।
  • आर्थिक समस्याओं के कारण उनके पिता को जूते की दुकान बंद करनी पड़ी और फिर कुछ अन्य व्यवसाय भी बंद करने पड़े।
  • 2006 में वह हैदराबाद स्टेट अंडर 14 टीम के खिलाफ मैच के लिए चुने गए लेकिन उनके माथे पर गेंद लग गई और वह अस्पताल अस्पताल में भर्ती हो गए।
  • अभिनव अपनी फिटनेस के बारे में बहुत सजक है और वह जिम जाना पसंद करते हैं तथा एक सख्त वर्कआउट प्रोटीन पालन करते है।
  • 16 नवंबर 2021 को उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ कर्नाटक के लिए अपने t20 करियर की शुरुआत की।
  • 19 दिसंबर 2021 को उन्होंने कर्नाटक के लिए 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की।
  • वर्ष 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की।
  • 2024 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा टीम में शामिल किया गया था।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

अभिनव मनोहर का जन्म कब और कहां हुआ?

16 सितंबर 1994 को कर्नाटक के बेंगलुरु में

अभिनव मनोहर की उम्र कितनी है?

31 वर्ष, 2025 के अनुसार

अभिनव मनोहर की पत्नी कौन है?

वह अभी तक अविवाहित हैं।

अभिनव मनोहर की नेटवर्थ कितनी है?

2025 के अनुसार करीब $500,000 लगभग (लगभग ₹4 करोड़+)

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment