आप सभी भारतीय अभिनेता आमिर खान के बारे में तो जानते ही होंगे जो भारतीय हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम है और उन्होंने लगान और दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है इसके साथ आपको यह भी ज्ञात होगा कि अब तक उनका दो बार तलाक हो चुका है लेकिन अपनी पूर्व पत्नी और रीना दत्ता और किरण राव के साथ एक प्यारा रिश्ता साझा करते हैं।
स्थित हाथी अभी कुछ समय पहले आमिर खान द्वारा कहां गया था कि उन्हें अकेले रहना पसंद नहीं है जिससे इस बात का पता चलता है कि वह सिंगल नहीं है और मिस्टर परफेक्टनिस्ट को अब तीसरी बार अपना प्यार मिल चुका है और उनका नाम गौरी स्प्रैट है जो बेंगलुरु की रहने वाली है।
हाल ही में 13 मार्च 2025 को आयोजित एक प्रेस मीट में आमिर खान द्वारा बेंगलुरु की महिला के साथ अपने रिलेशन के बारे में जानकारी दी गई और आज किस आर्टिकल में हम सुपरस्टार की लेडी लव के बारे में ही बात करने जा रहे हैं तो आगे जानते हैं उनके बारे में –
गौरी स्प्रैट की जीवनी (Gauri Spratt Biography)
नाम (Name) | गौरी स्प्रैट |
पेशा (Profession) | व्यवसायी |
जन्म (Date Of Birth) | 21 अगस्त 1978 |
जन्म स्थान (Birth Place) | बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत |
उम्र (Age) | 47 वर्ष (2025 के अनुसार) |
राशि (Zodiac Sign) | लियो |
धर्म (Religion) | ईसाई धर्म |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
गृह नगर (Home Town) | बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत |
शौक (Hobbies) | ट्रैवलिंग, बुक रीडिंग |
गौरी स्प्रैट कौन है? (Who is Gauri Spratt?)
गौरी स्प्रैट एक भारतीय बिजनेस वूमेन है वह अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ा रही है और उनकी प्रोफाइल के अनुसार वह बेंगलुरु से हैं और आमिर के प्रोडक्शन बैनर के तहत काम करती हैं।
गौरी स्प्रैट की शिक्षा (Education Qualification)
स्कूल (School) | ब्लू माउंटेन स्कूल, ऊटी |
कॉलेज (College) | यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन |
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) | एफडीए स्टाइलिंग और फोटोग्राफी, फैशन |
गौरी स्प्रैट का परिवार (Gauri Spratt Family)
पिता का नाम (Father’s Name) | रॉबर्ट स्प्रैट |
माता का नाम (Mother’s Name) | रीता स्प्रैट |
बहन का नाम (Sister’s Name) | शाउना स्प्रैट |
भाई का नाम (Brother’s Name) | कोई नहीं |
गौरी स्प्रैट की उम्र (Gauri Spratt Age)
गौरी स्प्रैट का जन्म 21 अगस्त 1978 को कर्नाटक के बेंगलुरु के एक ईसाई परिवार में हुआ और वर्ष 2025 के अनुसार वह 47 वर्ष की हो चुकी है और उनकी राशि लियो है।

गौरी स्प्रैट का बॉयफ्रेंड (Gauri Spratt Relationship)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | तलाकशुदा |
बॉयफ्रेंड (Affairs/Boyfriend) | आमिर खान |
पति (Spouse/Husband) | नाम ज्ञात नहीं |
बच्चे (Children) | एक बेटा – क्विन |
शारीरिक आकड़े (Physical Stats)
लंबाई (Height – Approx) | सेंटीमीटर में – 173 सेंटीमीटर फुट और इंच मे -5 फुट 8 इंच |
वजन (Weight – Approx) | 55 किलोग्राम |
आंखों का रंग (Eye Colour) | गहरा भूरा |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
शारीरिक माप (Body Measurements) | 32-30-34 |
गौरी स्प्रैट और आमिर खान का रिलेशनशिप (Gauri Spratt And Aamir Khan Relationship)
जैसा कि पिछले लंबे समय से इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी कि आमिर खान एक बार फिर से किसी को डेट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक उनका नाम नहीं बताया था लेकिन बीते 13 मार्च 2025 को उन्होंने अपनी लव लाइफ से पर्दा उठाया और लोगों को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गौरी स्प्रैट का पहले विवाह हो चुका है और उनका तलाक हो गया है एवं उनका 6 साल का एक बेटा है और आपको बता दें कि वह आमिर खान को पिछले 25 वर्षों से जानती हैं एवं उन्होंने लगभग 18 महीने पहले डेटिंग शुरू की थी।
अभिनेता आमिर खान, गौरी स्प्रैट को अपने परिवार से भी मिल चुके हैं जहां उन्हें सभी लोगों ने बहुत खुले दिल से अपनाया और अब वह दोनों एक साथ ही रह रहे हैं।
गौरी स्प्रैट का करियर (Gauri Spratt Career)
गौरी स्प्रैट करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ लंदन से डिग्री प्राप्त की है और उनकी एक्स प्रोफाइल के अनुसार वह है आमिर खान के प्रोडक्शन के तहत ही कार्य करती हैं और साथ ही वह अपने पारिवारिक व्यवसाय को भी चलती हैं।
गौरी स्प्रैट की कुल संपत्ति (Gauri Spratt Net Worth)
कुल संपत्ति (Net Worth) | अभी स्पष्ट नहीं |
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees) | अभी स्पष्ट नहीं |
वार्षिक आय (Yearly Income) | ज्ञात नहीं |
मासिक आय (Monthly Income) | ज्ञात नहीं |
आय के स्रोत (Income Source) | व्यवसाय, सैलरी, सोशल मीडिया, आदि |
गौरी स्प्रैट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –
- गौरी स्प्रैट का जन्म और पालन पोषण कर्नाटक में बेंगलुरु के एक ईसाई परिवार में हुआ है।
- उनके दादाजी फिलिप भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड से भारत आए और फिर भारत में ही बस गए।
- बचपन में वह पढ़ाई के दौरान बहुत ही मेधावी छात्रा रही है और वह अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेती थी।
- अक्टूबर 2005 से दिसंबर 2010 तक उन्होंने मार्मलेड में पार्टनर के रूप में कार्य किया है।
- वर्ष 2007 में वह बेंगलुरु में बी: ब्लंट@स्प्रैट हेयरड्रेसिंग प्राइवेट लिमिटेड की साझेदारी निर्देशक बन गई।
- जुलाई 2023 में उन्हें बियोंड द क्रॉउन वेंचर्स एलएलपी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।
- उन्हें जानवरों से काफी लगा हुआ है और उनके पास एक पालतू कुत्ता है।
- वह नियमित रूप से योग अभ्यास करती हैं और क्रिस्टल हीलिंग में भी विश्वास रखती हैं।
- वह सुर्खियों में तबाही जब वह आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पेश किया गया।
- वह स्थानीय ब्रांडों के लिए शौकिया मॉडलिंग भी करती हैं।
- उन्होंने इमेज ब्रांडिंग केक्षेत्र में काम किया है और आमिर खान कौशल में निर्माण में मदद की है।
सोशल मीडिया (Social Media)
यहां पर क्लिक करें | |
X (Twitter) | यहां पर क्लिक करें |
यहां पर क्लिक करें |
FAQ:
गौरी स्प्रैट का जन्म कब और कहां हुआ?
21 अगस्त 1978 को कर्नाटक के बेंगलुरु में
गौरी स्प्रैट की उम्र कितनी है?
47 वर्ष, 2025 के अनुसार
गौरी स्प्रैट की नेटवर्थ कितनी है?
ज्ञात नहीं
गौरी स्प्रैट के कितने बच्चे हैं?
उनका एक बेटा है जिसका नाम क्विन है
गौरी स्प्रैट और आमिर खान की उम्र में कितना गैप है?
उनकी और आमिर खान की उम्र में 14 वर्ष का गैप है।