Xiaoma Small Electric Car : आपको यह तो पता ही होगा कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अभी भी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की और पूर्णता ध्यान नहीं दे रहे और इसका सबसे बड़ा कारण चार्जिंग स्टेशनों की कमी और साथ ही कारों में मिलने वाली कम रेंज है।
भारतीय बाजार में ग्राहक एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं जो कम कीमत में एक शानदार रेंज दे सके इससे सफर के दौरान बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता ना पड़े और अगर आपको याद हो तो चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी बेस्ट्यून द्वारा वर्ष में अपनी एक स्मॉल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की गई थी जिसने अपने कम बजट और दमदार रेंज के साथ जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
अब ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही है कि जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है जिसका सीधा मुकाबला टाटा एमजी जैसी कंपनियां की इलेक्ट्रिक कारों से होगा तो चलिए जानते हैं इस कर के बारे में –
Xiaoma Small Electric Car Feature –
Xiaoma Small Electric Car के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें हमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और फीचर्स दिए गए है जिनके साथ यह कार शानदार रीडिंग अनुभव देती है।
Xiaoma Small Electric Car Battery And Range –
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में एक लिथियम आयन फास्फेट बैटरी यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जो इस कार को पावर सपोर्ट प्रदान करती है और कंपनी का दावा है कि यह कार का टॉपवेरिएंट एक बाहर फुल चार्ज होने पर 1200 किलोमीटर तक दौड़ सकता है।
Xiaoma Small Electric Car Design –
Xiaoma Small Electric Car इसके डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार A1 और A2 सब प्लेटफार्म पर आधारित है। A1 का उपयोग उन कारों के लिए किया जाता है जिनका व्हील बेस 2700- 2850mm है और A2 का उपयोग 2700-3000mm व्हील बेस वाली कारों केलिए किया जाता है।
आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार 3000mm लंबी 1510mm चौड़ी और 1630mm ऊंची है एवं इसका व्हीलबेस 1953 mm का है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह एक मीनिंग कर है जिसमें तीन दरवाजे दिए गए हैं और आप इसे ट्रैफिक में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Xiaoma Small Electric Car Price –
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को चीन के मार्केट में 30000 से 50000 युआन की कीमत में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रूपों में करीब ₹3.47 लाख से ₹5.78 लाख रुपए होती है।
भारत में कब होगी लॉन्च?
बात करने की Xiaoma Small Electric Car भारतीय बाजार में कब लॉन्च की जाएगी तो अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही यह भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी और हो सकता है कि इसे इसी वर्ष भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाए।