चंद्रिका टंडन का जीवन परिचय | Chandrika Tandon Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
चंद्रिका टंडन का जीवन परिचय | Chandrika Tandon Biography In Hindi

भारतीय मूल की संगीतकार चंद्रिका टंडन ने 76वें ग्रैमी अवार्ड में अपने “त्रिवेणी” एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड पुरस्कार जीतकर एक इतिहास रच दिया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्होंने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीका बांसुरी वादक ‘वाउटर केलरमैन’ और जापानी वायलिन वादक ‘इरु मात्सुमोतो’ के साथ जीता है।

आपको बता दें चंद्रिका टंडन पहली बार ग्रैमी अवार्ड तक नहीं पहुंची है इससे पहले वह 2011 में अपनी एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए ग्रैमी नॉमिनेशंस प्राप्त किया था। एक म्यूजिशियन होने के साथ वह एक सफल एंटरप्रेन्योर भी रह चुकी है और ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में उनका नाम शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चंद्रिका टंडन का ग्रैमी अवार्ड जितना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि और साथी भारत के लिए भी एक गर्भ का क्षण है। आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से चंद्रिका टंडन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

चंद्रिका टंडन की जीवनी (Chandrika Tandon Biography)

नाम (Name)चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन
पेशा (Profession)व्यवसायी, संगीत कलाकार, गायिका
जन्म (Date Of Birth)वर्ष 1954
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
उम्र (Age)71 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू ब्राह्मण
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
शौक (Hobbies)संगीत सुनना,
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)Update Soon

चंद्रिका टंडन (Who is Chandrika Tandon?)

चंद्रिका टंडन एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी, परोपकारी संगीत कलाकार एवं गायिका है। वह मैकिंसे एंड कंपनी में पार्टनर के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला है। वह पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्र नूयी की बड़ी बहन है और उनका नाम ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट मैं शामिल है।

चंद्रिका टंडन की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)होली एंजेल्स एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज (College)मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज आईआईएम, अहमदाबाद
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)बिजनेस में स्नातक

चंद्रिका टंडन का परिवार (Chandrika Tandon Family)

पिता का नाम (Father’s Name)कृष्णमूर्ति
माता का नाम (Mother’s Name)शांता कृष्णमूर्ति
बहन का नाम (Sister’s Name)इंद्रा नूरी (छोटी बहन)
भाई का नाम (Brother’s Name)नारायण कष्णमूर्ति

चंद्रिका टंडन की उम्र (Chandrika Tandon Age)

चंद्रिका टंडन का जन्म वर्ष 1954 के चेन्नई शहर के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था और वर्ष 2025 के अनुसार वह 71 वर्ष की हो चुकी है वह हिंदू धर्म को मानती हैं।

चंद्रिका टंडन का जीवन परिचय | Chandrika Tandon Biography In Hindi
Chandrika Tandon Age

चंद्रिका टंडन के पति, बेटी (Chandrika Tandon Relationship)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
बॉयफ्रेंड (Affairs/Boyfriend)ज्ञात नहीं
पति (Spouse/Husband)रंजन टंडन
बच्चे (Children)बेटी – लिटा टंडन

चंद्रिका टंडन का करियर (Chandrika Tandon Music Albums)

चंद्रिका टंडन के करियर की बात करें तो आपको बता दे उन्हें वर्ष की उम्र में न्यूयॉर्क की मैकिंसे एंड कंपनी में जॉब ऑफर हुई और इस ऑफर के साथ वह इस कंपनी में पार्टनर बनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला है।

आपको बताते हैं उन्होंने कई वर्षों तक हिंदुस्तानी और पश्चिमी संगीत का अध्ययन किया है और 2011 में अपना पहला एल्बम सोल कॉल जारी किया जिसके लिए उन्हें ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित क्या गया। चंद्रिका टंडन अब तक सोल मंत्र, सोल मार्च, शिवोहम खोज, अंबु के ख़ज़ाने और त्रिवेणी नाम के एल्बम को रिलीज कर चुकी हैं।

Music AlbumsReleased Date
Triveni2024
Ammu’s Treasures2023
Shivoham – Teh Quest2017
Soul Mnatra2014
Soul March2013
Soul Call2009

‘त्रिवेणी’ एल्बम क्या है? (What is Triveni Album?)

त्रिवेणी एल्बम में चंद्रिका टंडन और उनके सहयोगियों दक्षिण अफ्रीका बांसुरी वादक ‘वाउटर केलरमैन‘ और जापानी वायलिन वादक ‘इरु मात्सुमोतो’ द्वारा मिलकर काम किया गया है। यह एल्बम भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत एवं विश्व संगीत का एक अद्भुत मिश्रण है। त्रिवेणी में प्राचीन मंत्रों और आधुनिक संगीत का एक अनूठा संगम देखने के लिए मिलता है जो श्रोताओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

चंद्रिका टंडन की कुल संपत्ति (Chandrika Tandon Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)Update Soon
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)Update Soon
वार्षिक आय (Yearly Income)Update Soon
मासिक आय (Monthly Income)Update Soon
आय के स्रोत (Income Source)व्यवसाय, गायन, संगीत निर्माण, आदि

चंद्रिका टंडन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • चंद्रिका टंडन का जन्म और पालन पोषण तमिलनाडु के चेन्नई के एक रूढ़िवादी तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ है।
  • उनके एक बड़े भाई हैं जिनका नाम नारायण कृष्णमूर्ति है और उनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम है और वह पेप्सिको को की पूर्व सीईओ रह चुकी हैं।
  • वह एक प्रशिक्षित संगीतकार और गायिका है एवं उन्होंने हिंदुस्तानी कर्नाटक और पश्चिमी परंपराओं को उस्तादों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
  • उन्होंने 2009 मे अपना पहला एल्बम ‘सोल कॉल’ जारी किया जिसके साथ उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत की।
  • 2011 में उनके एल्बम सोल कॉल के लिए उन्हें समकालीन विश्व संगीत के लिए ग्रामीण नामांकन प्राप्त हुआ।
  • उनके पिता कृष्णमूर्ति एक बैंकर और उनके मन शांता एक म्यूजिशियन थी।
  • परिवारकी पहली बेटी होने के नाते उनका विवाह 18 वर्ष की उम्र में ही तय हो गया था।
  • 1975 में चंद्रिका टंडन ने लेबनानी गृह युद्ध के दौरान बेरुत में सिटी बैंक के लिए एक कार्यकारी के रूप में काम किया है।
  • 24 वर्ष की उम्र में उन्हें न्यूयॉर्क की मैकिंसे एंड कंपनी द्वारा एक जॉब दी गई जिसके साथ हुआ है इस कंपनी में पार्टनर बनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी बन गई।
  • वर्ष 1992 में उन्होंने न्यूयॉर्क में टंडन कैपिटल एसोसिएट्स नाम की एक फॉर्म शुरू की ।
  • 2025 में उन्हें एल्बम में त्रिवेणी के लिए ग्रैमी पुरस्कार दिया गया है जिसमें उनके साथ उनके दो सहयोगियों दक्षिण अफ्रीका बांसुरी वादक ‘वाउटर केलरमैन’ और जापानी वायलिन वादक ‘इरु मात्सुमोतो’ ने दिया।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

चंद्रिका टंडन का जन्म कब और कहां हुआ?

चंद्रिका टंडन का जन्‍म वर्ष 1994 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था

चंद्रिका टंडन की उम्र कितनी है?

71 वर्ष (2025 के अनुसार)

चंद्रिका टंडन के पति कौन हैं)

रंजन टंडन

चंद्रिका टंडन की बेटी का क्या नाम है?

लिटा टंडन

चंद्रिका टंडन की बहन कौन है?

इंद्रा नूयी, पेप्सिको की पूर्व सीईओ।

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment