जनई भोंसले का जीवन परिचय | Zanai Bhosle Biography In Hindi

By Sushil Kevat

Published On:

Follow Us
जनई भोंसले का जीवन परिचय | Zanai Bhosle Biography In Hindi

यदि आप एक भारतीय हैं तो आपने कभी ना कभी आशा भोंसले द्वारा गाए गए गानों का आनंद जरूर लिया होगा और हो सकता है आपने उनके गानों की प्लेलिस्ट भी अपने लिए सेव करके रखी हो। यह तो बता हुई भारतकी महान गायिका आशा भोंसले की परंतु क्या आप उनकी पोती ‘जनई भोंसले’ के बारे में जानते हैं।

आपको बता दें आशा भोंसले की पोती जनाई भोंसले भी एक गायक, संगीतकार और उद्यमी है और आज क्या आपने इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं तो आईए जानते हैं उनके बारे में –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जनई भोंसले की जीवनी (Zanai Bhosle Biography)

नाम (Name)जनई भोंसले
पेशा (Profession)गायक, संगीतकार और उद्यमी
जन्म (Date Of Birth)बुधवार, 16 जनवरी 2002
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)23 वर्ष (2025 के अनुसार)
राशि (Zodiac Sign)मकर
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महराष्ट्र
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth – 2025)$1 मिलियन (₹8 करोड़ +)

जनई भोंसले कौन है? (Who is Zanai Bhosle?)

जनई भोंसले एक भारतीय गायक संगीतकार और उद्यमी हैं और वह म्यूजिक बैंड 6 पैक के साथ कार्य करती है। वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है और दिग्गज भारतीय गायिका आशा भोंसले की पोती के रूप में जानी जाती हैं।

जनई भोंसले की शिक्षा (Education Qualification)

स्कूल (School)इंस्टिट्यूट ले रोजी, स्विट्जरलैंड
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)2020 में स्कूली शिक्षा पूरी की

जनई भोंसले का परिवार (Zanai Bhosle Family)

दादी का नाम (Grandmother Name)आशा भोंसले
पिता का नाम (Father’s Name)आनंद भोंसले
माता का नाम (Mother’s Name)अनुजा भोंसले
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)रंजय भोंसले
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

जनई भोंसले की उम्र (Zanai Bhosle Age)

जनई भोंसले का जन्म बुधवार 16 जनवरी 2002 को मुंबई शहर के एक संपन्न परिवार में हुआ था। वर्ष 2025 के अनुसार वह है 23 वर्ष की हो चुकी हैं एवं उनकी राशि मकर है।

जनई भोंसले का जीवन परिचय | Zanai Bhosle Biography In Hindi
Zanai Bhosle Age

Zanai Bhosle Relationship And More

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Affairs/Boyfriend)ज्ञात नहीं
पति (Spouse/Husband)N/A
बच्चे (Children)N/A

जनई भोंसले और मोहम्मद सिराज (Zanai Bhosle And Mohammad Siraj)

अभी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जनई भोसले की कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिसने लोगों को घोषित की वजह दे दी और लोग कहने लगे कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी की खबर सामने आ सकती है।

हांलांकि जनई भोसले और मोहम्मद सिराज ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वह दोनों एक दूसरे को भाई बहन की तरह मानते हैं और वह किसी रिलेशनशिप में नहीं है

जनई भोंसले का करियर (Zanai Bhosle Career)

जनई भोंसले के करियर की बात करें तो आपको बता दें उन्होंने बहुत ही कम उम्र से संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और 2013 में फिल्म माई के सोन्ग ‘Dhakku Makum‘ के साथ अपने गायन करियर की शुरुआत की और 2017 में वह 6 पैक बैंड के साथ कार्य करती नजर आई जो भारत का पहला ट्रांसजेंडर म्यूजिकल ग्रुप है।

उन्होंने अपनी दादी आशा भोंसले के साथ कई म्यूज़िक कॉन्सर्ट में कार्य किया है जहां उन्होंने अपनी क्षमता को और भी निखार एवं वह एक अच्छी गायक होने के साथ एक प्रसिद्ध क्लासिकल डांसर भी हैं और बहुत ही जल्द वह एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रखने जा रही हैं।

आपको बता दें कि वह एक उद्यमी भी है और 2017 में उन्होंने एप्पल ऑथराइज्ड रीसेल स्टोर खोली जिसका नाम iAzure है।

जनई भोंसले की कुल संपत्ति (Zanai Bhosle Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)गायन, अभिनय, व्यवसाय, सोशल मीडिया, आदि

जनई भोंसले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य –

  • जनई भोंसले का जन्म और पालन पोषण मुंबई के एक संपन्न हिंदू परिवार में हुआ है।
  • उनकी दादी आशा भोसले भारत की महान गायिकाओं में से एक है।
  • जनई भोंसले एक प्रशिक्षित गायक और संगीतकार है।
  • एक अच्छी गायक होने के साथ वह एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर भी हैं।
  • वह म्यूजिक बैंड 6 पैक के साथ कार्य करती है जो भारत का पहली ट्रांसजेंडर बैंड है।
  • वह एक पशु प्रेमी है और उनके पास एक पालतू कुत्ता है।
  • 2016 में उन्हें इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक डांस शो करते हुए देखा गया था।
  • वह अपनी फिटनेस को लेकर पूरी तरह से सचेत हैं और अपने वर्कआउट की तस्वीर अक्सर पोस्ट करती रहती है।
  • वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर का अनुसरण करती हैं और उन्होंने उनकी संस्था के लिए ‘तेरा ही एहसास है’ नमक भक्ति गीत गया है।
  • वह एक अच्छी बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं।
  • वह अक्सर अपनी दीदी के साथ लाइव गायन शो और संगीत कार्यक्रम करती हैं।
  • वह अपने खाली समय में मिक्सड मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना पसंद करती हैं।
  • सारा तेंदुलकर उनकी सबसे अच्छी दोस्त है जो सचिन तेंदुलकर की बेटी है।
  • 27 अप्रैल 2020 को उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल लांच किया।
  • उन्हें अपने खाली समय में कथक नृत्य करना और हिप-हॉप संगीत सुनना पसंद है।
  • वर्ष 2026 में वह वह फिल्म ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के साथ अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं।

सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां पर क्लिक करें
X (Twitter)यहां पर क्लिक करें
Facebookयहां पर क्लिक करें

FAQ:

जनई भोंसले का जन्म कब और कहां हुआ?

बुधवार, 16 जनवरी 2002 को मुंबई में

जनई भोंसले की उम्र कितनी है?

23 वर्ष (2025 के अनुसार)

जनई भोंसले की नेटवर्थ कितनी है?

$1 मिलियन (₹8 करोड़ + )

जनई भोंसले के बॉयफ्रेंड कौन है?

ज्ञात नहीं

Sushil Kevat

मेरा नाम सुशील हैं और मेरे द्धारा बनायीं गयी यह एक ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं, जहॉं पर हम सभी सफल लोगों की जीवनी और उनकी सफलता की कहानियॉं शेयर करते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment