2025 BYD Atto-3 EV Launched With New Update : इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में अपना दबदबा रखना वली कंपनी द्वारा हाल ही में अपनी कुछ कार को 2025 के लिए अपडेट किया गया है और इनमें से एसयूवी कार Atto-3 भी शामिल है जो एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है।
कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार को 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसकी पहली एनिवर्सरी के मौके पर इसमें नई अपडेट किए हैं जिसके बाद इसकी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बढ़ाने का प्रयास किया गया है तो चलिए जानते हैं इस अपडेटेड सव कर के बारे में –
2025 BYD Atto-3 EV Price In India –
2025 BYD Atto-3 EV कीमत की बात करें तो आपको बता बता दे यह अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग कीमत में प्राप्त होती है जो की ₹24.99 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर ₹33.99 लाख एक्स शोरूम तक जाती है और इसके तीन वेरिएंट उपलब्ध है।
इसके हर वेरिएंट में हमें अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी और रेंज प्राप्त होती है इसके साथ ही कंपनी द्वारा एक शानदार ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत कंपनी अपनी अपडेटेड कर को पहले 3000 ग्राहकों को इसके पुराने मॉडल की कीमत पर उपलब्ध कराएगी और आप ₹30000 के टोकन अमाउंट के साथ इस कर को बुक कर सकते हैं।
फीचर्स और किए गए बदलाव
इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और इस पर हुए बदलाव के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि स्कॉर्पियो फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है और इसमें हमें पहले की तरह फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एक स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है जहां पर हमें कर से संबंधित जानकारियां एवं फीचर्स मिलते हैं और इस पर किए गए अपडेट का मुख्य उद्देश्य इसे एक ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनना है।
बैटरी बैकअप और रेंज
बैटरी बैकअप और रेंज की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया यह कार तीन वरिएंट में प्राप्त होती है जहां पर अलग-अलग बैटरी बैकअप के साथ अलग-अलग रेंज मिलती है और इसके डायनेमिक वेरिएंट की बात करें तो इसमें 49.92 किलोवाट का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 468 किलोमीटर है।
इसके प्रीमियम वेरिएंट की बात करें तो यह वेरिएंट 7.48 किलोवाट की बैटरी के साथ आता है और इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 521 किलोमीटर है एवं इसके सुपीरियर वेरिएंट की बात करें तो इसमें भी हमें 60.48 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है जिसकी NEDC सर्टिफाइड रेंज 480 किलोमीटर है।